सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Gujarat : आणंद से गरजे PM मोदी, कहा- यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी गुरुवार को गुजरात के आणंद में चुनावी सभा को संबोधित किया.

Deepika Gupta
  • May 2 2024 12:57PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी गुरुवार को गुजरात के आणंद में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश ने 60 साल तक कांग्रेस का राज देखा है. अब देश ने 10 साल भाजपा का सेवाकाल भी देखा है. 

"आज पूरा देश विश्वास के साथ कह रहा है - फिर एक बार मोदी सरकार।"

सार्वजनिक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा देश ने 60 साल तक कांग्रेस का राज देखा है. अब देश ने 10 साल भाजपा का सेवाकाल भी देखा है. वो शासनकाल था, ये सेवाकाल है.कांग्रेस के 60 साल में करीब 60% ग्रामीण आबादी के पास शौचालय नहीं था. 10 साल में भाजपा सरकार ने शत-प्रतिशत टॉयलेट बना दिए. 60 साल में कांग्रेस देश में सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण घरों तक ही नल से जल की सुविधा पहुंचा पाई, यानी कि 20% से भी कम घरों में. 10 साल में ही नल से जल पहुंचने वाले घरों की संख्या आज 14 करोड़ हो गई है, यानी 75% घरों में नल से जल पहुंचा है.

2014 में जब आपने अपने इस बेटे को गुजरात से दिल्ली भेजकर देश की सेवा करने का आदेश दिया, उस समय देश के प्रधानमंत्री बड़े विद्वान अर्थशास्त्री थे. जब उन्होंने छोड़ा था, तब देश दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था. 10 साल में इस गुजराती ने, चाय वाले ने देश की इकोनॉमी को 5वें नंबर पर पहुंचा दिया. कांग्रेस के कारण दशकों तक देश के संविधान के साथ भांति-भांति के खिलवाड़ हुए. 

सरदार साहब बहुत जल्दी चले गए, उसके कारण देश को बहुत नुकसान हुआ है. मेरे मन में है कि मैं सरदार साहब के सपने भी पूरे करने की कोशिश करूं.कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं. लेकिन, कांग्रेस मुझे जवाब दे कि जिस संविधान को आज माथे पर रखकर नाच रहे हो, क्यों 75 साल तक हिंदुस्तान के सभी हिस्सों पर ये संविधान लागू नहीं होता था. 

मोदी के आने से पहले इस देश में 2 संविधान, 2 झंडे थे. शहजादे की पार्टी कांग्रेस ने, इनके परिजनों ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया था. कश्मीर में हिंदुस्तान का संविधान लागू नहीं होता था. धारा 370 दीवार बनकर बैठी थी. सरदार पटेल की भूमि से आए इस बेटे ने उस 370 को जमींदोज कर दिया और सरदार साहब को श्रद्धांजलि दी.

यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है : पीएम मोदी 

संयोग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है. मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है. कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं. शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है और कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही. पाकिस्तान और कांग्रेस की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह एक्सपोज हो गई है.

कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी. लेकिन, मोदी की मजबूत सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मारती है. आज मोदी देश को एक करने के सरदार साहब के सपने को पक्का कर रहा है. वहीं कांग्रेस देश को बांटने में जुटी है, कांग्रेस समाज में लड़ाई-झगड़ा कराना चाहती है. 

आज लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कांग्रेस इतनी बौखला क्यों गई है. कांग्रेस आज फेक फैक्ट्री यानी फर्जी माल की फैक्ट्री बन गई है. मोहब्बत की दुकान बोलकर कांग्रेस झूठ का सामान क्यों बेच रही है.






सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार