उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के करनैलगंज तहसील के अन्तर्गत ग्राम सभा सरैंया के भुखमरी की कगार पर बैठे बच्चा राम मिश्र जी के परिवार की सहायता के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् आगे आई है. आपको बता दें कि जनपद गोंडा के करनैलगंज तहसील के अन्तर्गत ग्राम सभा सरैंया निवासी अति गरीब व वंचित बच्चा राम मिश्र जी की 19 वर्षीय पुत्री रुचि का निधन उपचार के अभाव में पीलिया रोग के कारण हो गया और परिवार के आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसे नदी में प्रवाहित कर दिया गया. 7 दिनों बाद लाश पानी मे ऊपर तैरती नज़र आई जिससे गांव में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलने पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के कार्यकर्ता पहुंचे तथा ग्रामवासियों के सहयोग से शव को पानी से निकाला तथा अंतिम संस्कार कराया. अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद टीम गोंडा द्वारा आज सरैया के मिश्रन पुरवा निवासी बच्चा राम मिश्र के घर जा कर परिवार के सदस्यों का हाल जाना तथा त्वारित आर्थिक सहायता प्रदान की. इसके अलावा अपने संगठन के माध्यम से और लोगो से आर्थिक मदद दिलाने के लिए बैंक एकाउंट नम्बर लिया, जिस पर संगठन के सजंय पांडेय जी,राहुल तिवारी जी,मोहित तिवारी जी, मनोज पाठक जी सहित कई दान वीरों ने उनको आर्थिक सहायता प्रदान की.