पाकिस्तान दिनों दिन नीचता की हद पार किये जा रहा है. पाकिस्तान अपने धरती से गैर मुसलमानों को ख़त्म करने पर आमादा है. पाकिस्तान में गैर मुसलमानों का क्या हाल हो रहा है आप इस खबर से अंदाजा लगा सकते हो. ज्ञात हो कि पाकिस्तानी सैनिकों की गोलाबारी के चलते दूध आपूर्ति करने वाले गुज्जरों की बस्ती जोराफॉर्म में सन्नाटा पसरा हुआ है. दरअसल, आपको बता दे कि उनके सैकड़ों कुल्ला ( फूस के मकान) तबाह हो गये और सैकड़ों मवेशी मारे गये हैं.
यह बस्ती आरएसएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है. जहां 100 से अधिक परिवारों का घर है. यह बस्ती जम्मू में दूध और दुग्ध उत्पादों की आपूर्तिकर्ता के तौर पर मशहूर है.
आपको ये भी बताते चले कि देश के सीमावर्ती इलाको में पाकिस्तानी सैनिकों की लगातार गोलाबारी से हालात संवदेनशील होने के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है
और सीमावर्ती इलाकों के बाशिंदों से अपने-अपने इलाकों से जाने को कहा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक परामर्श में कहा कि प्रशासन ने समूचे इलाके (जम्मू क्षेत्र) में रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों को वहां से जाने को कहा है