जिस हत्याकांड के बाद अचानक ही मची थी खलबली और सनसनी उसी में अब अचानक ही आया है नया मोड़ . इस हत्याकांड में उठ रही आवाजों को खामोश करने के लिए मोदी सरकार ने अब इस बेहद चर्चित काण्ड अर्थात ऑल बोडो माइनोरिटी स्टूडेंट्स यूनियन(एबीएमएसयू) के चीफ लफिकुल इस्लाम की हत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है . ये कदम असम सरकार की मांग पर उठाया गया है .
ज्ञात हो कि 1 अगस्त को कोकराझार के तितागुरी मार्केट में अज्ञात बंदूकधारियों ने लफिकुल इस्लाम की हत्या कर दी थी। लाफिकुल इस्लाम के परिजन विगत दो महीने से स्थानीय पुलिस पर भरोसा न होने के कारण इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। इतना ही नहीं लाफिकुल इस्लाम के परिजन उनकी पत्नी और बहन असम में हो रहे लगातार कोकराझार और बक्सा जिलों में विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व भी किया था .. इन प्रदर्शनों में दोनों जिलों में ट्रेनों को रोकने की कोशिश की गयी थी .