मुज़फ्फरनगर/उत्तर प्रदेश
बीएसएफ के जवान की जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान बुधवार रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अब जानकारी के अनुसार पता चला है कि बीएसएफ जवान की एक्सीडेंटल मौत हुई है। हालांकि अभी मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है जिसको लेकर बीएसएफ के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है तो वही सरकार के मंत्री मामले की जांच की बात कह रहे हैं।
दरअसल मुज़फ्फरनगर के भौराकलां थाना क्षेत्र स्थित मौहम्मदपुर मॉर्डन गांव के निवासी विनोद कुमार 2011 में बीएसएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। विनोद की तैनाती पंजाब में थी जहां से धारा 370 हटने पर विनोद को अपनी कंपनी के साथ जम्मू कश्मीर में नयी तैनाती दी गई थी। जहा से कल अचानक विनोद के घर एक कॉल आया और पूरे परिवार ही नही बल्कि गॉव में मातम पसर गया। विनोद की मौत की खबर के बाद शाम होते होते अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई की विनोद की एक्सिडेंटल डेथ हुई हैं मगर हादसा क्या था ये कोई बताने को तैयार नही हैं इस मसले पर ना ही जनपद स्तर का कोई अधिकारी बोलने को तैयार हैं और ना ही कोई बीएसएफ का अधिकारी हालांकि सरकार के मंत्री जरूर मामले की जांच की बात कह रहे हैं ।