पिछले दिनों ही सपा के नेता को पुलिस ने साम्प्रादायिक दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गृह मंत्रालय ने सदन में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि पिछले तीन सालों में पूरे देश में सबसे ज्यादा सांप्रदायिक घटनाएं अगर कही हुई है तो उत्तर प्रदेश उसमे टॉप पर हैं। गृह मंत्रालय के बयान के हवाले से पिछले साल यूपी में कुल 162 सांप्रदायिक घटनाएं हुई।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने सदन में बताया की यूपी इस वक्त टॉप पर है साम्प्रदायिक घटना में। जबकि राजस्थान में 63 और मध्य प्रदेश में कुल 57 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं। इसी दौरान गृह मंत्रायल ने बीते सालों का भी बेवरा दिया। जिसमे उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में वर्ष 2014, 2015 और 2016 की सांप्रदायिक घटनाओं की संख्या का ब्यौरा सदन में रखा। आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में वर्ष 2014 में 133, वर्ष 2015 में 155 और वर्ष 2016 में 162 सांप्रदायिक घटनाओं की संख्या दर्ज की गई।
वहीं, मध्य प्रदेश में वर्ष 2014 में 56, वर्ष 2015 में 92 और वर्ष 2016 में 57 सांप्रदायिक घटनाओं की संख्या दर्ज की गई। महाराष्ट्र में 2014 में 97, वर्ष 2015 में 105 और वर्ष 2016 में 68 सांप्रदायिक घटनाओं की संख्या दर्ज की गई। जबकि हरियाणा में सांप्रदायिक घटनाओं की संख्या वर्ष 2014 में 4, 2015 में 3 और वर्ष 2016 में सिर्फ 2 रही। राजस्थान में सांप्रदायिक घटनाओं की संख्या वर्ष 2014 में 72, वर्ष 2015 में 65, वर्ष 2016 में 63 रही।