सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

आईटीसीएम और आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से हुई लॉन्चिंग

DRDO: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (ITCM) और एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया।

Ankur Pratap
  • Apr 18 2024 6:40PM

DRDO: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (ITCM) और एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया। इनकी लॉन्चिंग ओडिशा के तटीय क्षेत्र चांदीपुर से हुई।   

मिशन में भारतीय वायुसेना ने भी सहायत की 

रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, परीक्षण के दौरान सभी सिस्टम ने अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन किया। मिसाइल की निगरानी के लिए ITR ने पूरे उड़ान मार्ग को विभिन्न रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम, टेलीमेट्री और कई रेंज सेंसर से लैस कर दिया था। मिशन में भारतीय वायुसेना ने भी सहायत की। सुखोई एसू-30 एमके-1 से भी पूरे उड़ान की निगरानी की गई थी।

 मिसाइल को उन्नत एवियोनिक्स और सॉफ्टवेयर से लैस किया गया है

 बेहतर और ज्यादा विश्वसनीय प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए मिसाइल को उन्नत एवियोनिक्स और सॉफ्टवेयर से लैस किया गया है। मिसाइल को बेंगलुरु स्थित डीआरडीओ प्रयोगशाला एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (ADE) सहित अन्य प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योगों के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।  


सफल परीक्षण डीआरडीओ के लिए एक मील का पत्थर है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ITCM के सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वदेशी प्रणोदन प्रणाली द्वारा संचालित स्वदेशी लंबी दूरी की सबसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण डीआरडीओ के लिए एक मील का पत्थर है। वहीं, ओडिशा के सीएम नवीन पटनाक ने भी डीआरडीओ को बधाई दी है। रक्षा विभाग के आरएंडडी सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर वी कामत ने लॉन्चिंग की सफलता के लिए डीआरडीओ की पूरी टीम को बधाई दी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार