सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Bihar: महागठबंधन में हुआ सीटों का बंटवारा... RJD-26, कांग्रेस-9, लेफ्ट-5 सीटों से लड़ेगी चुनाव

पटना में राजद ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसका ऐलान किया गया. सीटों का बंटवारे के चलते RJD 26 सीटों पर, कांग्रेस 9 सीटों पर और लेफ्ट5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Shraddha Mishra
  • Mar 29 2024 2:15PM


बिहार की सियासी गरमा गरमी के बीच महागठबंधन की सीटों का बंटवारा हो गया है. पटना में राजद ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसका ऐलान किया गया. सीटों का बंटवारे के चलते RJD 26 सीटों पर, कांग्रेस 9 सीटों पर और लेफ्ट 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दरअसल लेफ्ट की पांच सीटों में से भाकपा माले को तीन और सीपीआई व सीपीएम को भी एक सीट दी गई है. 

कांग्रेस इन सीटों से लड़ेगी चुनाव

बिहार में कांग्रेस जिन सीटों से चुनाव लड़ेगी वो कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, पश्चिमी चंपारण, सासाराम, महाराजगंज, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर शामिल है.

आरजेडी इन सीटों से लड़ेगी चुनाव

बता दें आरजेडी जिन 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वो जमुई, नवादा, सारण, औरंगाबाद, मधेपुरा, गया, जहानाबाद, दरभंगा, बांका, पाटलिपुत्र, बक्सर, उजियारपुर, झंझारपुर, मधुबनी, सीवान, अररिया, मुंगेर, सीतामढ़ी, सुपौल, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, पूर्णिया, हाजीपुर, वाल्मीकि नगर और पूर्वी चंपारण है. 

बता दें कि भाकपा माले को आरा, नालंदा और काराकाट की सीट दी गई है. वहीं सीपीआई को बेगूसराय की सीट और सीपीएम को खगड़िया की सीट दी गई है.

 सात चरणों में होंगे चुनाव 

 जानकारी के लिए बता दें कि बिहार की सभी 40 सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगे. 19 अप्रैल को प्रथम चरण का चुनाव होगा. बता दें कि पहले चरण में औरंगाबाद, जमुई, गया और नवादा की सीट पर चुनाव होगा. दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और बांका की सीट पर चुनाव होगा. तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुराव व खगड़िया पर चुनाव होगा.

चौथे चरण में मुंगेर, उजियारपुर, समस्तीपुर (एससी), बेगूसराय व दरभंगा सीट पर चुनाव होगा. पांचवे चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण व हाजीपुर (एससी) सीट पर चुनाव होगा. छठे चरण में वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (एससी), सिवान व महाराजगंज सीट पर चुनाव होगा. सातवे चरण में  नालंदा, पटना साहिब, पाटिलपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (एससी), काराकाट व जहानाबाद सीट पर चुनाव होगा. 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार