लोकसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी को आज यानी मंगलवार को रांची के एमपीएमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को फिजिकल तौर पर कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया है. बताया जा रहा है कि झारखंड के रांची कोर्ट में बीजेपी नेता नवीन झा ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले की अगली सुनवाई 11 जून को होने वाली है, जिसमें राहुल गांधी को पेशन होने के लिए कहा गया है.
राहुल गांधी को लगा बड़ा झटका
बता दें कि इस मामले की गवाही और ट्रायल के बाद राहुल गांधी को पहले भी समन जारी किया गया है. वहीं राहुल गांधी ने निचली कोर्ट के समन को झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी की की थी.
साल 2018 का है मामला
साल 2018 में राहुल गांधी ने दिल्ली के अधिवेशन में कहा था कि भाजपा में हत्या का आरोपित भी अध्यक्ष बन सकता है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं हो सकता है. जिसको लेकर बीजेपी नेता नवीन झा ने चाईबासा कोर्ट में भी शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद अब कोर्ट ने राहुल गांधी को फिर से नया समन जारी किया है. अधिवेशन में राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस में कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता.
कांग्रेस किसी हत्यारा को राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वीकार नहीं कर सकते. यह भाजपा में ही पॉसिबल है. इस टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए भाजपा नेता नवीन झा की तरफ से राहुल गांधी के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया गया था. इससे पहले नवीन झा ने लीगल नोटिस देकर राहुल गांधी से उनके द्वारा अमित शाह के खिलाफ की गई टिप्पणी पर माफी मांगने को कहा था.