सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 बजे तक 25.1 फ़ीसदी मतदान, राहुल द्रविड़, शशि थरूर समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत 19 अप्रैल को हो गई थी। आज इस महोत्सव का दूसरा चरण है। दूसरे चरण में 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

Ankur Pratap
  • Apr 26 2024 12:58PM
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत 19 अप्रैल को हो गई थी। आज इस महोत्सव का दूसरा चरण है। दूसरे चरण में 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। जिन 88 सीटों पर इस चरण में मतदान हो रहा है, उनमें आधी से अधिक सीटें यानी 52 भाजपा के पास हैं, वहीं कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं। 

इन दिग्गजों ने मताधिकार का किया इस्तेमाल

दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान क्रिकेटर राहुल द्रविड़, कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर, और मशहूर बिजनेसमैन नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सनद रहे कि दूसरे चरण में केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की आठ-आठ, मध्य प्रदेश की 7, असम और बिहार की पांच-पांच, बंगाल और छत्तीसगढ़ की तीन-तीन, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और त्रिपुरा में एक-एक सीटों पर मतदान हो रहे हैं। 

दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर शामिल हैं, उनका मुकाबला तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर से है। रामायण के एक्टर अरुण गोविल, एक्ट्रेस हेमा मालिनी और सीनियर बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल और अशोक गेहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी चुनावी मैदान में हैं।

बैतूल में अब 7 मई को तीसरे चरण में वोटिंग होगी 

दूसरे चरण में पहले 89 सीटों पर मतदान होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन मायावती की बहुजन समाज पार्टी के एक उम्मीदवार की मौत के बाद मध्य प्रदेश के बैतूल में मतदान पुनर्निर्धारित किया गया। बैतूल में अब 7 मई को तीसरे चरण में वोटिंग होगी। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार