सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

रहने से लेकर कमाने तक इंतजाम करने वाले का ही उतारा दिया था मौत का घाट...बंधु राय हत्याकांड में 2 फरार आरोपित कबीर नट और बबलू नट गिरफ्तार

बिहार के निवासी बंधु राय की हत्या करने वाले हत्यारा को दिल्ली पुलिस ने 8 साल बाद गिरफ्तारी कर बंधु राय और उनके परिवार वालों को न्याय दिलाया है.

Divya Kumari
  • Mar 28 2024 3:40PM
बिहार के निवासी बंधु राय की हत्या करने वाले हत्यारा को दिल्ली पुलिस ने  8 साल बाद गिरफ्तारी कर बंधु राय और उनके परिवार वालों को न्याय दिलाया है. 
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार यानी 22 मार्च को 8 साल पुराने एक हत्याकांड के 2 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. बता दें यह घटना  3 मार्च, 2016 की है जब दो आरोपितों जिसका नाम शकील खलीफा उर्फ़ कबीर नट और बबलू नट हैं. उन्होंने बंधु राय नाम के एक व्यक्ति को बेरहमी से मार डाला था. 

जानकारी के मुताबिक कभी बंधू राय ने शकील और बबलू को गाँव से बुलाकर न सिर्फ उनकी नौकरी लगवाई थी बल्कि उनके रहने आदि का भी इंतजाम किया था.  इसके अलावा बंधू राय ने इन शकील, बबलू और असलम की शुरुआत में आर्थिक सहायता सहित अन्य तमाम प्रकार की मदद की.  
 
यह मामला दिल्ली के थानाक्षेत्र रनहोला का बताया जा रहा है. यहाँ 3 जुलाई, 2016 को पुलिस को सोम बाजार के पास गोमती गार्ड़न में एक शव की सूचना मिली थी. जब पुलिस ने मामला की जांच-पड़ताल की तो पता चला की शव बंधू राय है. मृतक बिहार के समस्तीपुर जिले का निवासी था जो अस्थाई तौर पर दिल्ली के विकास नगर इलाके में रहता था. वह छोटी-मोटी ठेकेदारी कर के अपने परिवार का गुजर-बसर करता था. मृतक के परिजनों की शिकायत पर दिल्ली के रनहोला थाने में हत्या की धारा 302 के साथ 174-A व 34 IPC के तहत FIR दर्ज हुई. 

9 जुलाई, 2016 को दर्ज इस FIR में मृतक के परिजनों ने कबीर नट उर्फ़ शकील खलीफा, बबलू नट और मोहम्मद असलम को नामजद किया. पता चला की ये तीनों बिहार के समस्तीपुर के ही निवासी हैं और मृतक बंधू राय के पूर्व परिचित हैं. इस हत्याकांड में शामिल तीसरा आरोपित मोहम्मद असलम फ़िलहाल फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार