सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

इथेनॉल इंडस्ट्री किसानों के लिए एक वरदान है : नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देश के सबसे प्रदूषित शहर बेगूसराय पहुंचे। जहां गडकरी ने प्रदूषण कम करने को लेकर कई बातें कहीं।

Ankur Pratap
  • May 10 2024 5:17PM
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देश के सबसे प्रदूषित शहर बेगूसराय पहुंचे। जहां गडकरी ने प्रदूषण कम करने को लेकर कई बातें कहीं। भारत में डीजल और पेट्रोल पर चलने वाली कारें बहुत अधिक हैं। लेकिन, धीरे-धीरे लोग इलेक्ट्रिक कारों की तरफ रुख कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में ग्रीन फ्यूल्स ही मोबिलिटी सेक्टर को बेहतर स्थिति में ला सकते हैं।

हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है, और आने वाले सालों में देश में गाड़ियां हाइड्रोजन और हरित ईंधन से चलेंगे। देश हर वर्ष जीवाश्म ईंधन का आयात करता है। अब हमारे देश के किसान हरित ईंधन और हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करेंगे। हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है और आने वाले सालों में भारत में वाहन हाइड्रोजन और हरित ईंधन से चलेंगे।

नितिन गडकरी ने क्या कहा?

नितिन गडकरी ने आगे कहा कि एथेनॉल की बढ़ती मांग देश की कृषि अर्थव्यवस्था को बदल देगी। इससे किसान ऊर्जा दाता बन जाएंगे, और वे अब केवल अन्नदाता नहीं रहेंगे। इथेनॉल से चल सकने वाले फ्लेक्स फ्यूल बेस्ड व्हीकल किसानों को अमीर बनाएगा। इथेनॉल इंडस्ट्री किसानों के लिए एक वरदान है। देश में इथेनॉल की मांग बढ़ेगी। यह निश्चित रूप से देश की कृषि अर्थव्यवस्था को बदल देगा। मैं चाहता हूं कि अगले कुछ वर्षों में मोटरसाइकल, इलेक्ट्रिक रिक्शा, ऑटो रिक्शा और कारें 100 पर्सेंट इथेनॉल बेस्ड हों।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार