सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

आतंकी अबू बकर के 2 और साथी गिरफ्तार... टारगेट पर सुदर्शन न्यूज के श्री सुरेश चव्हाणके जी और कई हिंदुवादी नेता

गुजरात पुलिस ने इन तीनों को इस महीने की शुरुआत में अलग- अलग जगहों से गिरफ्तार किया था

Sumant Kashyap
  • May 17 2024 12:36PM

सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक श्री सुरेश चव्हाणके जी और भारत के कई हिंदुवादी नेता की हत्या की साजिश रचने के मामले में गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किए गए आतंकी सोहेल अबू बकर तिमोल से पूछताछ में कई बड़ा खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि मौलान के दो और साथी गिरफ्तार किए गए हैं. गुजरात पुलिस ने इन तीनों को इस महीने की शुरुआत में अलग- अलग जगहों से गिरफ्तार किया था. 

जानकारी के अनुसार, पकड़े गए दोनों में एक नाम शहनाज है उसके पास से भारत और नेपाल, दोनों की नागरिकता थी. बता दें कि उसके पास 17 मोबाइल नम्बर, 42 ईमेल आईडी थी. साथ ही उसके पास से पाकिस्तानी नम्बर भी था. वहीं, सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने इस मामले की जांच को लेकर कहा कि हमने मई के पहले सप्ताह में मौलवी सोहेल को गिरफ्तार किया था. इस मामले में जब जांच हुई तो देश के अलग-अलग राज्यों में चलते वाला इनका मॉड्यूल सामने आया. 

उन्होंने आगे कहा कि सोहेल के पास से दो वोटर आईडी मिली हैं. दोनों के EPIC नम्बर भी अलग हैं, इसके पास से जन्म प्रमाण पत्र भी जो अलग - अलग जगह के मिले. एक जन्म प्रमाण पत्र सूरत का और एक महाराष्ट्र के नवापुरा का मिला है.सूरत के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस पूछताछ से हासिल हुई जानकारी को लेकर बताया कि इस पूरी जांच में शहनाज नाम का एक व्याक्ति बिहार के मुजफ्फरपुर से पकड़ा गया है, वह नेपाल के नम्बर का यूज करता था. 

सूरत के पुलिस कमिश्नर ने  आगे बताया कि उसके एक नम्बर के आधार पर 17 वर्चुअल नम्बर बना रखे थे, वह इन नम्बरों का उपयोग करके लोगों को धमकाता था. उन्होंने कहा कि उसके पास से 42 ईमेल आईडी भी थीं, इसके जरिए वह गैंग चलाता था. उसके पास नेपाल और भारत, दोनों देशों की नागरिकता थी. 
   

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार