सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Tripura : PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना... कहा-जब त्रिपुरा में सीपीएम और कांग्रेस प्रमुख पार्टियां थीं, तब भ्रष्टाचार फल-फूल रहा था

लोकसभा चुनाव के लिए त्रिपुरा के अगरतला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया.

Deepika Gupta
  • Apr 17 2024 5:29PM

लोकसभा चुनाव के लिए त्रिपुरा के अगरतला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने रैली में कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. इस जनसभा में भाजपा के कई नेताएं भी शामिल हुए. 

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

 अगरतला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज रामनवमी का पवित्र पर्व है. 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद वो रामनवमी आई है, जब भगवान राम अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान हैं. प्रभु श्रीराम, जो कभी टेंट में रहते थे. आज भव्य मंदिर में सूर्य किरणों ने उनके मस्तक का अभिषेक किया है. 

 यहां पूर्वोत्तर में रहना हमारा सौभाग्य है, जहां सूर्य की किरणें सबसे पहले पृथ्वी को छूती हैं. सूर्य की किरणें भारत के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक हैं. विकसित त्रिपुरा, विकसित भारत की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है. 

 अगरतला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा जब त्रिपुरा में सीपीएम और कांग्रेस प्रमुख पार्टियां थीं, तब भ्रष्टाचार फल-फूल रहा था. वामपंथी पार्टियों ने त्रिपुरा को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया. सतही तौर पर वामपंथी और कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी लग सकते हैं. लेकिन पर्दे के पीछे उनकी विचारधारा एक ही है.

हम HIRA+ मॉडल पर काम करने जा रहे हैं : पीएम मोदी

अब, हम HIRA+ मॉडल पर काम करने जा रहे हैं. कांग्रेस सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास की उपेक्षा की. उनकी नीति 'पूर्व को लूटो' थी. 10 साल पहले मैंने कांग्रेस और वामपंथियों की लूट ईस्ट नीति को ख़त्म किया था. अब हम 'एक्ट ईस्ट' नीति पर काम कर रहे हैं.  हमने आयुष्मान भारत योजना का लाभ वरिष्ठ नागरिकों तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.

पीएम मोदी ने कहा त्रिपुरा के विकास के लिए बीजेपी ने HIRA मॉडल - हाईवे, इंटरनेटवे, रेलवे और एयरवेज़ पर काम किया है. त्रिपुरा में 4-लेन हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है. एक समय त्रिपुरा में इंटरनेट कनेक्टिविटी का अभाव था. हालांकि, अब पूरे त्रिपुरा में 5G इंटरनेट उपलब्ध है. 

बीजेपी ने भारत में 3 करोड़ नए घर बनाने का फैसला किया है. हमारी पहल से त्रिपुरा के लोगों को बहुत फायदा होने वाला है. हम पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हमारी सरकार ने 3 लाख से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया है. हमने आदिवासी समुदायों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए एकलव्य मॉडल स्कूल भी शुरू किए हैं. 

 
 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार