सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

विपक्ष पर गरजे PM मोदी, कहा- कांग्रेस 'जिहादी वोटों' की चाहत में SC,ST,और OBC के अधिकारों को छीनकर अपने वोट बैंक को देना चाहती है...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

Deepika Gupta
  • May 3 2024 12:41PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इसी दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा. 

पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित 

जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मैं तो आपकी सेवा का संकल्प लेकर, महान भारत माता के 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं. पिछले वर्षों में आपने मुझे जो समर्थन दिया है, वह मुझे विनम्र बनाता है. जब कोई सत्ता और पद का भूखा होता है, तो वह प्रधानमंत्री बनने के बाद आसानी से आराम कर सकता है, क्योंकि उसने पहले ही इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है... लेकिन, मैं यहां आनंद लेने के लिए नहीं आया हूं। मैं अपना जीवन आपकी सेवा में समर्पित करना चाहता हूं. 

TMC, लेफ्ट और कांग्रेस के पास विकास का विजन ही नहीं है. लेफ्ट, कांग्रेस और TMC किसी राज्य का क्या हाल कर सकती हैं, ये आप अच्छी तरह जानते हैं. यहां पास में ही त्रिपुरा लेफ्ट वालों ने तबाह कर रखा था. लेकिन पिछले 5 साल में BJP ने पूरे त्रिपुरा की जिंदगी बदल दी. लेफ्ट वाले गए तो विकास का सूरज उगने लगा.

टीएमसी, वामपंथी और कांग्रेस मुझे धमकाने की कोशिश कर रहे हैं,' परन्तु मैं तो भयभीत नहीं हूं. आप मुझे जितनी अधिक गालियां देंगे, मैं उतना ही बेहतर ढंग से अपने लोगों के लिए काम करूंगा. विपक्ष के पास भारत के लिए कोई विजन नहीं है. वे केवल वोट बैंक के लिए समाज को बांटना जानते हैं।

बंगाल में TMC की सरकार ने यहां हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है. ये कैसे लोग हैं कि जय श्रीराम के उदघोष से भी इन्हें आपत्ति है. इनको राम मंदिर के निर्माण से आपत्ति है, रामनवमी की शोभायात्रा से आपत्ति है. मैं TMC सरकार से पूछना चाहता हूं कि यहां संदेशखाली में हमारी दलित बहनों के साथ इतना बड़ा अपराध हुआ.

पूरा देश कार्रवाई की मांग करता रहा, लेकिन TMC गुनहगार को बचाती रही. क्या सिर्फ इसलिए, क्योंकि उस गुनाहगार का नाम शाहजहां शेख था. टीएमसी के एक विधायक ने कल बयान दिया कि वे हिंदुओं को भागीरथी में फेंक देंगे...यह कैसी राजनीति है?

बंगाल में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक क्यों बन गए हैं. टीएमसी को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और बंगाल में रामनवमी जुलूस से दिक्कत है. संदेशखाली में हमारी दलित बहनों पर अत्याचार हुआ लेकिन टीएमसी ने आरोपी शाहजहां शेख को बचाने की कोशिश की.

हमारे देश में दशकों से ये वोट जिहाद का खेल पर्दे के पीछे चलता था, चुपचाप चलता था. पहली बार वो इतने हताश और निराश हो चुके हैं कि अब वोट जिहाद की अब सार्वजनिक घोषणा कर रहे हैं. इसीलिए, वोट जिहाद की इस अपील पर कांग्रेस का शाही परिवार, TMC का परिवार और Left का परिवार चुप है. यानी INDI अलायंस के सारे चट्टे-बट्टे वोट जिहाद से सहमत हैं. 

अपनी तुष्टिकरण की नीति में, टीएमसी ने लोगों को अमानवीय बना दिया है. अब वे खुलेआम 'वोट जिहाद' की बात करते हैं. किसी भी विपक्षी नेता ने इस बयान की निंदा नहीं की है क्योंकि वे सभी इससे सहमत हैं. हम उन्हें जीतने नहीं दे सकते. हमें इसके खिलाफ लड़ना होगा.

कांग्रेस ने कहा है कि वे इसे पुनर्वितरित करने के लिए आपकी संपत्ति और सामान का एक्स-रे कराएंगे. हमारा संविधान कहता है कि भारत सरकार को किसी की आस्था के आधार पर आरक्षण नहीं देना चाहिए. लेकिन, कांग्रेस अपने 'जिहादी वोटों' की चाहत में एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को छीनकर अपने वोट बैंक को देना चाहती है.

पीएम मोदी ने विपक्ष को दी चुनौतियां

मैं पिछले 10 दिन से लगातार कांग्रेस को 3 चुनौतियां दे रहा हूं, लेकिन वो मौन होकर बैठ गए हैं.मेरी पहली चुनौती है - कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले देश को लिखित में विश्वास दें कि वे धर्म के आधार पर आरक्षण में, संविधान में कोई भी परिवर्तन नहीं करेंगे.

मेरी दूसरी चुनौती है - ये लिखित में देश से वादा करें कि SC/ST, OBC का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर किसी को नहीं बाटेंगे.

मेरी तीसरी चुनौती है - वो लिखित में दें कि जहां इनकी राज्य सरकारें हैं, वहां OBC का कोटा काटकर, धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा.


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार