सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

ED ने अरविंद केजरीवाल को 1 अप्रैल तक बढ़ाई रिमांड...इस तारिख को होगी अगली सुनवाई होगी

दिल्ली के शराब नीति घोटाले केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED)की रिमांड बढ़ा दी गई है.

Divya Kumari
  • Mar 28 2024 5:07PM

दिल्ली के शराब नीति घोटाले केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED)की रिमांड बढ़ा दी गई है. बता दें केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड पर भेजे जाने के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें कोई राहत नहीं दी. बताया जा रहा है की इस मामले पर अब 3 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी. 

कोर्ट ने 2 अप्रैल तक ED को जवाब दाखिल करने को कहा है. बता दें 28 मार्च को केजरीवाल की ED कस्टडी खत्म हो रही है. ऐसे में ED गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल को पेश करेगी. यह भी खबर आ रही है की केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. 

ED को 2 अप्रैल तक दाखिल करना होगा जवाब

ED की ओर से पेश हुए एएसजी एसवी राजू का कहना है  कि उन्हें याचिका की कॉपी मंगलवार को ही दी गई थी. उन्हें एप्लीकेशन के साथ-साथ रिट याचिका में जवाब दाखिल करने के लिए समय चाहिए. जिसके बाद हाईकोर्ट ने ED को जवाब दाखिल करने के लिए 2 अप्रैल की डेडलाइन दी है. 

ED ने केजरीवाल को भेजे थे 9 बार समन


शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने पूछताछ के लिए 9 बार समन भेजा था. केजरीवाल ने आठवें समन तक का कोई जवाब नहीं दिया था और न ही वो ED के सामने पेश हुए थे. 17 मार्च को भेजे गए नौवें समन को केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और गिरफ्तारी को लेकर प्रोटेक्शन मांगा था. हाईकोर्ट ने 21 मार्च को हुई सुनवाई में अरविंद केजरीवाल को कोई संरक्षण देने से इनकार कर दिया था. 

21 मार्च को हुई गिरफ्तारी 

इसी दिन लगभग दो घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली सीएम को गिरफ्तार किया गया था. राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 22 मार्च से 28 मार्च तक ED की कस्टडी में भेज दिया था. केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले पहले सिटिंग सीएम हैं. इससे पहले झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ED ने गिरफ्तार किया था. हालांकि, सोरेन ने ED की हिरासत में राजभवन जाकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार