सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Pune Porsche Car Accident : लापरवाही से कार चलाने के मामले में पुलिस ने नाबालिग के पिता को हिरासत में लिया, दो लोगों की हुई थी मौत

पुणे में एक लग्जरी कार और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद पुलिस ने कार चालक 17 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार कर लिया था।

Ankur Pratap
  • May 21 2024 3:19PM
पुणे में एक लग्जरी कार और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद पुलिस ने कार चालक 17 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने कहा था कि वह सत्र न्यायालय का रुख करेगी और आरोपी पर वयस्क की तरह मुकदमा चलाने का आग्रह करेगी। हालांकि, अब पुलिस ने नाबालिग के पिता को मंगलवार की सुबह छत्रपति संभाजीनगर से हिरासत में लिया। पिता की पहचान विशाल अग्रवाल के तौर पर हुई है।

पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?

पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि इस हादसे में जिन 2 लोगों ने अपनी जान गंवाई, उन्हें न्याय मिले इसके लिए हमने सबसे सख्त दृष्टिकोण अपनाया है। आरोपियों को उचित सजा मिले, इसके लिए हमें जो करना होगा हम करेंगे। उन्होंने कहा कि एफआईआर में 5 आरोपियों के नाम शामिल हैं। उनमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। हम उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश करेंगे। आरोपी के पिता को भी हिरासत में ले लिया गया है।

बार के मालिक और स्टाफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है

पुलिस ने दावा किया है कि नाबालिग नशे में धुत होकर कार चला रहा था। कल्याणी नगर में उसकी कार एक बाइक से टकरा गई। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि हमने छत्रपति संभाजीनगर से नाबालिग के पिता को हिरासत में ले लिया है। उन्हें पुणे लाया जा रहा है, जहां उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने बार के मालिक और स्टाफ को भी गिरफ्तार कर लिया है। उनपर एक नाबालिग को शराब परोसने का आरोप है। एफआईआर में बताया गया कि लड़के के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस न होने के बावजूद पिता ने उसे कार दे दी। 

नाबालिग को कुछ ही घंटों के अंदर जमानत दे दी गई

इस हादसे में मध्य प्रदेश के अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा की मौत हो गई थी। नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां कुछ ही घंटों के अंदर उसे जमानत दे दी गई। बोर्ड ने उसे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का दौरा करने और यातायात नियमों का अध्ययन करने और 15 दिनों के भीतर बोर्ड को एक प्रस्तुति प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। आदेश में सीसीएल सड़क हादसे और उसका समाधान विषय पर 300 शब्दों का निबंध लिखने के लिए भी कहा गया है। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार