सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Swati Maliwal Case: गिरफ्तारी के बाद बिभव कुमार ने कोर्ट में दायर की अग्रिम जमानत याचिका...आज होगी सुनवाई

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का मामला तूल पकड़ने लगा है.

Sumant Kashyap
  • May 18 2024 4:05PM

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का मामला तूल पकड़ने लगा है. दरअसल, आज यानी शनिवार को मुख्यमंत्री हाउस से आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहयोगी बिभव कुमार ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर  की है. 

बता दें कि अब इस मामला में न्यायाधीश सुशील अनुज त्यागी के सामने लिस्टेड किया गया है और इस पर आज यानी शनिवार को ही सुनवाई की जाएगी. स्वाति मालीवाल से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हाउस में हुई मारपीट मामले में आरोपी बिभव कुमार आज दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस उन्हें सिविल लाइन पुलिस स्टेशन लेकर गई थी.

 जानकारी के अनुसार, जैसे ही बिभव कुमार को लेकर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पहुंची तो आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के प्रमुख संजीव नासियार ने जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया. वहीं, दिल्ली पुलिस ने उन्हें धक्का देकर एक तरफ कर दिया. जानकारी के अनुसार, बिभव कुमार ने अपनी शिकायत को लेकर दिल्ली पुलिस को जो मेल भेजा था उसका आईपी एड्रेस भी पुलिस ने ट्रैक किया किया था. बता दें कि दिल्ली पुलिस बिभव की तलाश के लिए लगी हुई थी. वहीं,आज मुख्यमंत्री आवास से बिभव को हिरासत में ले लिया गया. 

 बता दें कि इससे पहले 13 मई को स्वाति मालीवाल से मारपीट की घटना सामने आई थी उन्होंने अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके स्वाति मालीवाल ने FIR दर्ज करवाई और कल यानी शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए जिसमें बिभव पर गंभीर आरोप लगाए गए है. वहीं, FIR दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस बिभव की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी. 

 जानकारी के लिए बता दें कि स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच में उनके शरीर पर चोट की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि मालीवाल के शरीर पर चोट के कुल चार निशान मिले हैं. डॉक्टरी रिपोर्ट के अनुसार, स्वाति की दाई आंख के नीचे और बाये पैर पर चोट के निशान मिले हैं. वहीं, स्वीति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि जब वह केजरीवाल से मिलने गई थी तो उनके साथ बदसलूकी हुई, उनके साथ मारपीट की गई. 



 



 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार