लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज यानी सोमवार को छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान जारी. बताया जा रहा है कि पांचवें चरण के इस चुनाव में कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होने वाला है. अब इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मतदान किया है.
बता दें कि पांचवें चरण के चुनाव में बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान है.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से मतदान करने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी से मतदान करने की अपील की. अमित शाह ने कहा मैं आज लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे महाराष्ट्र के बहनों और भाइयों से अपील करता हूं कि वे तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार और वंशवाद से मुक्त, अपने मूल्यों को समायोजित न करने वाली सरकार चुनने के लिए मतदान करें. सत्ता की खातिर और छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों के लिए. आपका एक वोट देश और प्रदेश के विकास में सहायक होगा.