सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UP : आरजू, साइमा, हिना ने हिंदू युवकों से शादी कर की घर वापसी... विवाह में लगाए ‘जय श्री राम’ और ‘हर-हर महादेव’ के नारे

उत्तर प्रदेश में तीन मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से शादी करके घर वापसी की है.

Deepika Gupta
  • May 1 2024 4:36PM

उत्तर प्रदेश में तीन मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से शादी करके घर वापसी की है. हिंदू धर्म अपनाने के बाद तीनों लड़कियों ने अपना नाम भी बदल लिया है. पूरी विधी विधान पूर्वक से तीनों ने सात फेरे लिए. 

तीन मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से शादी कर की घर वापसी 

बता दें कि तीन मुस्लिम लड़कियों ने इस्लाम धर्म छोड़ कर हिंदू धर्म अपनाया लिया है. इसमें से दो लड़कियां बरेली और एक महोबा की रहने वाली है. अब इन तीनों लड़कियों ने अपने-अपने हिंदू प्रेमियों से वैदिक विधि-विधान से शादी कर ली है. 

वहीं तीनों लड़कियों ने विवाह के दौरान ‘जय श्री राम’ और ‘हर-हर महादेव’के नारे लगाए गए हैं. हिंदू संगठनों ने इन शादियों में शामिल हों कर वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया. ये तीनों विवाह हिंदू देवस्थलों पर सोमवार (29 अप्रैल, 2024) को हुए हैं. 

अब आरजू बनीं आरती 

जानकारी के लिए बता दें कि पहला मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का है. यहां के पनवाड़ी इलाके की रहने वाली आरजू का लम्बे समय से दिनेश जयसवाल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरजू के अम्मी-अब्बा इस रिश्ते के खिलाफ थे. 2 साल पहले आरजू अपनी मर्जी से दिनेश के साथ दिल्ली आ गईं थीं. अब दिल्ली से वापस आ कर सोमवार (29 अप्रैल) को दिनेश जयसवाल और आरजू पनवाड़ी कस्बे के गौरेया दाई मंदिर पहुंचे. दिनेश के परिजन भी साथ थे. यहां दोनों ने शादी की इच्छा जताई.

दोनों की आपसी सहमति देख कर मंदिर के पुजारी ने वैदिक विधि-विधान से दिनेश और आरजू की शादी करवाई. इस मौके पर दिनेश के रिश्तेदार और दोस्त भी मौजूद थे. इन सभी ने मिल कर ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया. यहां आरजू को नया नाम आरती मिल गया है. 

बरेली में हिना बनी आकांक्षा

वहीं दूसरा मामला बरेली जिले से है. यहां के बहेड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली मुस्लिम लड़की हिना ने शपथ दे कर बताया है कि उन्हें पता है कि उनके पूर्वज हिंदू थे. जिन्होंने मुगल आक्रांताओं के दबाव में इस्लाम कबूल किया था. 25 वर्षीया हिना ने पहले से ही खुद को पूजा-पाठ में विश्वास करने वाली लड़की बताते हुए हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा जताई. सोमवार (29 अप्रैल) को हिना की ‘घर वापसी’ बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित के के शंखधर के माध्यम से हुई. 

घर वापसी के बाद हिना ने अपना नाम आकांक्षा गंगवार रखा है. इसी दिन हिना ने बरेली के ही आकाश गंगवार को अपना जीवन साथी चुना और वैदिक रीति-रिवाज से अग्नि के 7 फेरे लिए. दोनों ने हवन किया. इस दौरान हिंदू संगठनों के कई सदस्य मौके पर मौजूद रहे. इन सभी ने ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया.

साइमा ने अपना नया नाम सोनी रखा

तीसरा मामला भी बरेली से ही है, यहां के नवाबगंज थाना क्षेत्र की रहने वाले साइमा ने अपना शुद्धीकरण करवा के हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है. यह शुद्धीकरण बरेली के अगत्स्य मुनि आश्रम में हुआ. अपनी मर्जी से करने वाली 25 वर्षीया साइमा ने अपना नया नाम सोनी रखा है. साइमा ने अपने शपथ पत्र में लिखा है कि वो इस्लाम मत में तीन तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाओं को देख कर काफी व्यथित थीं.

सोनी बनीं साइमा ने कहा कि उनकी हिंदू धर्म में अपनी पहले से ही आस्था रही है. वो हिंदू देवी-देवताओं की पूजा पहले ही करती आ रही है. सोमवार को ही सोनी ने अगत्स्य मुनि आश्रम में पंडित के के शंखधर की मौजूदगी में हाफिजगंज के रहने वाले आकाश से विवाह कर लिया. यह विवाह वैदिक विधि-विधान से हुआ जिसमें हिन्दू देवी-देवताओं की जयकार की गई.

 


 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार