सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

ED ने शराब नीति केस में गोवा के AAP नेताओं को भेजा था समन... पूछताछ में इन नेताओं को किया गया शामिल

दिल्ली शराब घोटाले के मामले में ED ने गोवा विधानसभा आम आदमी पार्टी के चार नेताओं को समन भेजा था।

Priyanshi Nigam
  • Mar 28 2024 3:39PM

दिल्ली शराब घोटाले के मामले में ED ने गोवा के आम आदमी पार्टी के चार नेताओं को समन भेजा था। जिसमें आज ED दफ्तर में नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया था। दोपहर को सभी नेता वहां मौजूद थे। 

जानकारी के लिए बता दें  कि शराब घोटाले मामले में पूछताछ के दौरान, अमित पालेकर ने  कहा कि वह और उनकी पार्टी के सहयोगी किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। कुछ दिन पहले ही 21 मार्च को  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हुए थे। ED ने   केजरीवाल को 6 दिन की न्याययिक हिरासत में लिया था। इसके बाद अब ED ने गोवा विधानसभा के नेताओं को समन भेजा था
जिनमें अमित पालकर, रामाराव वाघा और दत्तप्रसाद नाइक और अशोक नाइक शामिल थे।

अमित पालेकर दोपहर 12.10 बजे यहां ईडी दफ्तर पहुंचे थे, वहीं तीन अन्य लोग उनसे पहले 11.15 बजे ईडी दफ्तर पहुंच गए थे।ईडी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले पालेकर ने केवल इतना कहा, 'मुझे बुलाया गया है। मैं लौटकर आप सबसे बात करूंगा'। और बाकी अन्य लोगों ने बात करने से इनकार कर दिया।


 45 करोड़ रुपय का गोवा विधानसभा चुनाव हुआ था इस्तमाल


बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने दावा किया है कि केजरीवाल ने चुनाव लड़ने के लिए शराब कारोबारियों से 100 करोड़ रुपए की फंडिंग मांगी थी. ईडी ने बताया कि 45 करोड़ रुपए 4 अलग-अलग रूट से उन्हें मिल भी गए और इन रुपयों का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव में किया गया।कोर्ट में बहस के दौरान ASG एसवी राजू ने कहा, गोवा में जो भी AAP के उम्मीदवार थे, उन्हें भी पैसा दिया गया था।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार