सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पांचवें चरण में आठ राज्यों की 49 सीटों पर डाले जाएंगे वोट, चुनावी मैदान में उतरे 695 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे मतदाता

पांचवें चरण में बिहार की पांच, जम्मू और कश्मीर की एक, झारखंड की तीन, लद्दाख की एक, महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, ओडिशा की पांच और पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा.

Geeta
  • May 20 2024 12:31AM
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सोमवार यानी 20, मई को मतदान होगा. इस चरण में आठ राज्यों की 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण में 695 उम्मीदवार मैदान में हैं. 

 

कितने राज्यों में होगा मतदान?
बता दें कि पांचवें चरण में बिहार की पांच, जम्मू और कश्मीर की एक, झारखंड की तीन, लद्दाख की एक, महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, ओडिशा की पांच और पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा.

कहां-कितने प्रत्याशी उतरे चुनावी मैदान में?
बिहार में 80, जम्मू-कश्मीर में 22, झारखंड में 54, लद्दाख में तीन, महाराष्ट्र में 264, ओडिशा में 40, उत्तर प्रदेश में 144 और पश्चिम बंगाल में 88 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला:
पांचवें चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल , स्मृति ईरानी, राहुल गांधी,राजीव प्रताप रूडी, चिराग पासवान, रोहिणी आचार्य, साध्वी निरंजन ज्योति, कौशल किशोर, भारती प्रवीण पवार, उमर अब्दुल्ला समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला जनता करेगी.

 

कब होगा छठे चरण का मतदान?
वहीं छठे चरण का मतदान 25 मई को किया जाएगा. इस दिन 7 राज्यों की 57 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी. वहीं आखिरी चरण यानी सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को की जाएगी. पांचवे दौर में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, झारखंड की, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट शामिल है. बता दें कि चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार