सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

असम में किसी शरणार्थी को बसाने के लिए जगह ही नहीं है : सीएम हिमंत सरमा

Assam : राज्य के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के उस दावे से इनकार किया है जिसमें कहा गया था कि उनकी चकमा और हाजोंग शरणार्थियों को लेकर केंद्र सरकार से बात हुई है।

Ankur Pratap
  • Apr 23 2024 6:06PM
Assam : राज्य के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के उस दावे से इनकार किया है जिसमें कहा गया था कि उनकी चकमा और हाजोंग शरणार्थियों को लेकर केंद्र सरकार से बात हुई है। दरअसल, रिजिजू ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में अपने एक संबोधन में कहा था कि अरुणाचल में रह रहे चकमा और हाजोंग शरणार्थियों को सीएए कानून के तहत असम में बसाया जाएगा और इसके लिए भारत सरकार से बात हो गई है। लेकिन, सीएम हिमंत सरमा ने ऐसी कोई बात होने से इनकार किया है। 

सीएम हिमंत सरमा ने क्या कहा? 

सीएम हिमंत सरमा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि रिजिजू ने क्या कहा? किंतु, केंद्र सरकार ने अभी तक हमारे साथ इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की है। किरेन रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश के राजनीतिक हालात के संदर्भ में कुछ कहा होगा। हिमंत सरमा ने ये भी कहा कि असम में किसी शरणार्थी को बसाने के लिए जगह ही नहीं है। न ही चकमा या हाजोंग समुदाय से किसी ने मुझसे या सरकार से इस मुद्दे पर मुलाकात की है। चुनाव के बाद में किरेन रिजिजू से इस मुद्दे पर बात करूंगा। सीएम सरमा ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में रह रहे 6-7 हजार अरमिया लोगों को असम सरकार स्थायी निवास प्रमाण पत्र जारी करेगी। 

CAA एक बड़ा आशीर्वाद है 

रिजिजू अरुणाचल प्रदेश की लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। रिजिजू ने बीते हफ्ते ईटानगर में कहा था कि CAA एक बड़ा आशीर्वाद है और इसकी मदद से राज्य में किसी विदेशी या शरणार्थी के लिए दरवाजे बंद हो जाएंगे। रिजिजू ने कहा कि चकमा और हाजोंग शरणार्थियों को राज्य से जाने के लिए कहा जाएगा और केंद्र सरकार उन्हें बसाएगी। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार