सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Bihar : सारण में हिंसक झड़प, गोलीबारी में एक की मौत, दो लोग घायल

बिहार के सारण लोकसभा सीट पर कल यानी सोमवार को हुए मतदान के अगले दिन मंगलवार की सुबह छपरा के कर्पूरी चौक पर भाजपा और राजद के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई.

Deepika Gupta
  • May 21 2024 9:47AM

बिहार के सारण लोकसभा सीट पर कल यानी सोमवार को हुए मतदान के अगले दिन मंगलवार की सुबह छपरा के कर्पूरी चौक पर भाजपा और राजद के बीच हुए हिंसक संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को पटना रेफर किया गया है. 

गोलीबारी में एक की मौत, दो लोग घायल 

बता दें कि सोमवार को पांचवें चरण के मतदान के दौरान मतदान केंद्र संख्या 318 पर राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पहुंचीं थीं, जहां विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि भाजपा और राजद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. जिसके कारण गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. इस गोलीबारी में चंदन राय की मौत हुई है. 

बताया जा रहा है कि हिंसा में तीन गोलियां चलीं चलाई गई थी. जिसमें नागेंद्र राय के 26 साल के बेटे चंदन कुमार की मौत हो गई, जबकि शंभू राय के 37 साल के बेटे गुड्डू राय और विदेशी राय के 40 वर्षीय बेटे मनोज राय घायल हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री जितेंद्र राय ने पूरे घटना की निंदा की है और कहा है कि भाजपा कार्यकर्ता कल से ही तनाव बढ़ाने की कोशिश में थे.

मौके पर पहुंची पुलिस 

दरअसल, कल पुलिस ने इस हिंसा को खत्म कर दिया था, लेकिन आज सुबह फिर से भाजपा और राजद में भिड़ हो गई. बताया जा रहा है कि एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें बड़ा तेलपा निवासी चंदन राय की मौत हो गई है. इस घटना के बाद इलाके में जातीय तनाव अचानक बढ़ गया है. एडिशल एसपी राज किशोर सिंह ने इस मामले में जांच की बात कही है. राजकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची. अब पुलिस कैम्प कर रही है.


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार