सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

एक्शन में सीएम धामी, उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक, मामले में दस कर्मचारियों को किया सस्पेंड

सीएम धामी ने अधिकारीयों से कहा कि बड़ी मात्रा में पिरूल का गिरना आग लगने का बड़ा कारण है. इसलिए इसको इकट्ठा करने के लिए स्थानीय लोगों और एनजीओ की मदद से अभियान चलाया जाए.

Geeta
  • May 9 2024 6:51AM
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए राज्य की धामी सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है. इसी कड़ी में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए.
 
इस दौरान समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने कहा, आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय परंपराओं का भी ध्यान रखा जाए. बता दें कि आग पर काबू पाने में लापरवाही करने के मामले में दस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. 

 

सीएम धामी ने आगे निर्देश दिया कि, वन विभाग द्वारा किए जा रहे पौधरोपण और जल संरक्षण का भी ध्यान रखें. जरूरत के हिसाब से जलकुंड बनाकर नमी को बढ़ाने की कोशिश करें. एचईएससीओ (हिमालय पर्यावरण अध्ययन और संरक्षण संगठन) के कामों से प्रेरणा ली जानी चाहिए.
 
सीएम धामी ने अधिकारीयों से कहा कि बड़ी मात्रा में पिरूल का गिरना आग लगने का बड़ा कारण है. इसलिए इसको इकट्ठा करने के लिए स्थानीय लोगों और एनजीओ की मदद से अभियान चलाया जाए.
 
उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने में लगे फायर वॉचर और अन्य श्रमिकों का बीमा कराया जाए. वहीं अधिकारियों ने बताया सीएम के निर्देश के अनुसार आग पर काबू पाने में लापरवाही करने के मामलों में कार्रवाई भी जारी है. इस कड़ी में दस कर्मियों को निलंबित किया गया है. पांच को अटैच किया गया है. साथ ही दो को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. राज्य में 6 मई को आग लगने की 125 बड़ी घटनाएं हुईं. 7 मई को 46 और 8 मई को 15 घटनाएं दर्ज की गई हैं.

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार