सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

भाजपा ने 400 पार का नारा देकर विपक्षी दलों को फंसाया है : प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि आम चुनाव में बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया और कांग्रेस इसमें फंस गई।

Ankur Pratap
  • May 21 2024 7:48PM
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि आम चुनाव में बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया और कांग्रेस इसमें फंस गई। उन्‍होंने बताया कि कैसे बीजेपी ने मौजूदा आम चुनाव में पूरा गोल पोस्‍ट 272 सीटों से 370 पर शिफ्ट कर दिया। इसे बीजेपी और पीएम मोदी की रणनीति कहेंगे, जिसका उन्‍हें लाभ मिला है। प्रशांत किशोर ने कहा कि इस समय विपक्ष और आम लोगों का आकलन इसी के इर्द-गिर्द घूम रहा है कि भाजपा को 370 सीटें आएंगी या नहीं और 272 की कोई बात ही नहीं कर रहा है, जबकि बहुमत का आंकड़ा 272 है।

प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

प्रशांत किशोर ने कहा कि इस चुनाव में ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, तमिलनाडु और केरल इन राज्‍यों में जितनी सीटें बीजेपी के पास हैं, उससे 15-20 सीटें बढ़कर आएंगी। इन राज्‍यों में भाजपा का वोट शेयर भी बढ़ेगा। यानी आज जो एनडीए की स्थिति है, उससे बेहतर ही स्थिति बन सकती है, सीटें कम होने की संभावना बहुत दिखाई देती है।  

400 पार का नारा देकर विपक्षी दलों को फंसाया है 

बीजेपी के 370 सीटों के दावों पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जो लोग राजनीति करते हैं, वो अगर भाजपा को 290, 295 या 280 सीटें आ जाएं, तो वो कल को कह सकते हैं कि पीएम मोदी ने 370 का दावा किया था, वो तो आईं नहीं, सिर्फ 280 या 285 सीटें आईं। वहीं, अगर 300 से ज्‍यादा सीटें आ जाती हैं, तो बीजेपी के नेता कहेंगे कि हमें पिछली बार से अधिक जनता का आशीर्वाद मिला है। हालांकि, ये बहस का मामला है, लेकिन संवैधानिक नजरिए से सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए। जिस किसी दल या गठबंधन को 272 सीटें आएंगी, वो सरकार बनाएगा। मान लीजिए कि कल भाजपा को 272 या 275 सीटें मिलती हैं, तो ऐसा नहीं हो सकता कि भाजपा के नेता कहेंगे कि हमने 400 सीटों का दावा किया था, वो आया नहीं, इसलिए हम सरकार नहीं बनाएंगे। दरअसल, भाजपा ने 400 पार का नारा देकर विपक्षी दलों को फंसाया है।   

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार