मध्य प्रदेश के इंदौर में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दरअसल, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी. जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति इस हादसे में घायल हो गया है,जिसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा
बता दें कि ये हादसा इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है. बताया जा रहा है कि सड़क हादसे का शिकार परिवार किसी कार्यक्रम से लौट रहा था. तभी कार बेटमा के पास रतलाम पासिंग कार रोड पर खड़े ट्रक में जा घुसी थी. ट्रक रेत से भरा हुआ था. घटना स्थल पर रेत बिखरी हुई है. इस दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में हड़कंप मच गया है.
पुलिस जांच में जुटी
इस हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया है, जिसे पुलिस अब ढूंढने की कोशिश कर रही है. बता दें कि सभी मृतक गुना जिले के रहने वाले थे.