सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

विक्रमादित्य सिंह ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंगना रनौत पर बोला जोरदार हमला, दी स्पीति का दौरा करने की सलाह तो बीजेपी उम्मीदवार ने किया पलटवार

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया कि कंगना रनौत स्पीति नहीं आईं, क्योंकि उन्हें डर था कि दलाई लामा के खिलाफ अपने बयान के कारण उनका स्वागत काले झंडों से किया जाएगा.

Geeta
  • May 12 2024 9:25PM
हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. लाहौल और स्पीति के काजा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने अपनी प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर जोरदार हमला बोला. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत को लोगों को यह बताना चाहिए कि क्यों वह स्पीति नहीं आईं और रिकोंग पिओ से लौट गईं? 

 

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने दावा किया कि कंगना रनौत स्पीति नहीं आईं, क्योंकि उन्हें डर था कि दलाई लामा के खिलाफ अपने बयान के कारण उनका स्वागत काले झंडों से किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा कि 'यदि उनका दिल साफ है तो उन्हें स्पीति का दौरा करना चाहिए था. 

 

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अभिनेत्री कभी-कभी कहती हैं कि भारत को 2014 में आजादी मिली और सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधानमंत्री थे. वहीं अब वह खुद की तारीफ करने लगी हैं और कह रही हैं कि अमिताभ बच्चन के बाद वह ही एकमात्र कलाकार है, जिन्हें देशभर में लोग जानते हैं. वह जहां कहीं भी जाती हैं तो उन्हें बहुत सम्मान मिलता है.

 

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 'यह अच्छी बात है कि वह मणिपुर नहीं गईं. यदि वह मणिपुर गलती से भी चली गई होतीं तो वह लौट नहीं पातीं, क्योंकि बीजेपी सरकार ने महिलाओं पर अत्याचार के जरिए इस पूर्वोत्तर राज्य में ऐसी स्थिति पैदा कर दी है. 

 

वहीं इस बीच राजस्व मंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना के चेहरे पर टिप्पणी करते हुए कहा "आप कंगना को स्टेज पर तब देखते हैं, जब वह मेकअप करके आती है. सुबह के टाइम जाना, जब वह बिना मेकअप के हों. तब उन्हें देखना कोई नहीं आएगा. हमें उनके रूप और रंग से कुछ नहीं लेना-देना. उनकी बुद्धि और क्षमता की बात करनी है. आपने देख लिया कि वह कैसी बातें करती हैं.

 

कंगना रनौत ने भी उन पर पलटवार किया. कंगना रनौत ने कहा, ''मैंने फिल्मों में बिना मेकअप के रोल निभाए. आज अगर मैं अच्छे कपड़े पहनकर, पाउडर-लिपस्टिक लगाकर आप लोगों से मिलना चाहती हूं, तो उसमें भी यह आपत्ति जताते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि मेरी शक्ल से उनको क्या दिक्कत हो गई. क्या इनके खूबसूरत चेहरों पर वोट दिए हैं. सुक्खू जी को लगता है उनके खूबसूरत चेहरे पर वोट मिले हैं.''

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार