इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
आज दिनांक 23.12.2024 को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देशों के क्रम में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने के अभियान में गठित टीम द्वारा ग्राम-कल्ली पश्चिम व ग्राम हैवतमऊ मवैया, तहसील-सरोजनी नगर व जिला-लखनऊ में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने हेतु बड़ी कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही तहसील प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर की गयी।
उपजिलाधिकारी-सरोजनी नगर डॉ सचिन वर्मा व प्रभारी अधिकारी, सम्पत्ति संजय यादव व तहसीलदार एवं तहसीलदार सरोजनी नगर आकृति श्रीवास्तव द्वारा उपलब्ध करायी गयी टीम ने उक्त कार्यवाही की। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार नीरज कटियार द्वारा किया गया। पुलिस बल व नगर निगम के प्रवर्तन दल के सहयोग से बडे पैमाने पर प्रापर्टी डीलरों द्वारा सरकारी भूमि पर की गयी प्लाटिंग, अस्थाई बाउण्ड्रीवाल व सड़क आदि रिहायसी संरचना आदि को मौके पर जे०सी०बी० मशीन की सहयता से ध्वस्त कर दिया गया।
ग्राम-कल्ली पश्चिम की अतिक्रमणमुक्त भूमि खसरा संख्या-643, 1820, 1830, 1838, 1425, 1310, कुल क्षेत्रफल 1.476 हे० तथा ग्राम-हैवतमऊ मवैया की खसरा संख्या-1010, 1011, कुल क्षेत्रफल 1.6840 हे0 है। उक्त कार्यवाही से कुल 3.1600 हे० बेशकीमती भूमि अवैध कब्जों से मुक्त करायी गयी, जिसका कुल बाजार मूल्य 18 करोड़ 70 लाख 28 हजार है।