उत्तर प्रदेश के संभल जिले में विवादित शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने अवैध निर्माण और बिजली चोरी के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान 100 से अधिक घरों और चार मस्जिदों में बिजली चोरी के मामलों का पर्दाफाश हुआ। अब तक 1200 से ज्यादा बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं और 5 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
DM ने की अवैध कब्जों को हटाने की घोषणा
जिला प्रशासन ने जामा मस्जिद क्षेत्र में शनिवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि इलाके में दस्तावेजों के आधार पर सीमांकन कार्य किया जा रहा है और अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। इसके साथ ही क्षेत्र की सफाई भी की जा रही है और पुराने कुएं को पुनर्जीवित किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान बिजली चोरी के कई मामलों का खुलासा हुआ।
बिजली चोरी की जांच और छापेमारी
छापेमारी के दौरान एक मस्जिद में 59 पंखे, एक फ्रिज, वॉशिंग मशीन और 25-30 लाइट प्वाइंट पाए गए। जांच में पाया गया कि इन जगहों का मीटर बंद था और अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दीपा सराय और आसपास के इलाकों में भी बिजली चोरी के कई मामले पकड़े गए हैं।
टीम पर हमले और पुलिस सुरक्षा
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जब उनकी टीम इन इलाकों में निरीक्षण करने गई, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और कई बार टीम पर हमले भी किए गए। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि विद्युत विभाग ने दो महीने पहले इन इलाकों के बारे में जानकारी दी थी जहां टीमों पर हमले हो चुके थे। अब इन क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस द्वारा किए गए ठोस कदम
पुलिस ने अब तक 1200 से ज्यादा बिजली चोरी के मामलों में कार्रवाई की है और पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के जरिए बिजली चोरी के मामले भी सामने आए हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है। कुछ मस्जिदों की मीनारों से भी बिजली आपूर्ति की जा रही थी, जिस पर प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है।
धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई
मस्जिदों में बिजली चोरी के मामलों में उत्तर प्रदेश गैंगस्टर और असामाजिक गतिविधि (निवारण) अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीएम पेंसिया ने बताया कि मस्जिदों के आसपास के क्षेत्रों में अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है और यह अभियान अगले दो से तीन महीनों तक जारी रहेगा।
मस्जिद इमाम पर जुर्माना
इसके अलावा, पुलिस ने मोहल्ला कोटगर्वी स्थित मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार किया, क्योंकि मस्जिद के लाउडस्पीकर से अजान तेज आवाज में दी जा रही थी। इस पर इमाम को 2 लाख रुपये के जुर्माने के साथ पाबंद किया गया। इमाम ने कहा कि वह सिर्फ नमाज पढ़ाते हैं और अजान किसी और व्यक्ति द्वारा दी जाती है, इसलिए उन्हें अजान की आवाज की जानकारी नहीं थी।
प्रशासन का संकल्प
प्रशासन की यह कार्रवाई शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने और कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए की जा रही है। डीएम पेंसिया ने कहा कि उनका लक्ष्य संभल को 100 प्रतिशत बिजली चोरी मुक्त बनाना है, और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।