प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का 45 दिन बाद समापन हो गया। यह भव्य आयोजन 13 जनवरी को शुरू हुआ था और महाशिवरात्रि 26 फरवरी तक चला। इस दौरान करीब 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया। महाकुंभ का समापन होते ही श्रद्धालु लगातार प्रयागराज पहुंच रहे हैं। गुरुवार को मेला ग्राउंड में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मचारियों, नाविकों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम योगी ने मेला प्रबंधन और सुरक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
सीएम योगी ने कहा कि आस्था का इतना बड़ा समागम दुनिया के अंदर कहीं नहीं हुआ। 66 करोड़ 30 लाख लोग किसी आयोजन का हिस्सा बने हैं, इसमें कोई अपहरण की घटना नहीं, लूट, छेड़छाड़, दुष्कर्म की घटना नहीं हुई। विरोधी दूरबीन और माइक्रोस्कोप लगाकर भी वे इस प्रकार की घटनाएं उजागर नहीं कर पाए। दुष्प्रचार का उन्होंने कोई मौका नहीं छोड़ा।
उन्होंने आगे कहा कि मौनी अमावस्या पर यहां 8 करोड़ श्रद्धालु थे। इतना बड़ा समागम, प्रयागराज आने के लिए तत्पर था। विरोध और विपक्षी लगातार दुष्प्रचार और बदनाम कर रहे थे। कोई कहीं की घटना का दृश्य दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रखा था। प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर दुखद घटना घटित थी, उन सभी परिवारजनों के प्रति हमारी संवेदना है। उसकी आंड़ में कहीं अन्य जगह की घटना को प्रयागराज से जोड़कर दिखाया। जनता ने एक सिरे से ऐसे लोगों को खारिज कर साबित कर दिया कि तुम्हारे दुष्प्रचार में नहीं आएंगे।
सीएम योगी ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस भव्य आयोजन के सफलतापूर्वक समापन पर सभी श्रद्धालुओं, प्रशासनिक टीम और पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने महाकुंभ के दौरान अभूतपूर्व व्यवस्था और सुरक्षा के लिए सरकार की पूरी टीम को सराहा। श्रद्धालुओं की भारी संख्या और आयोजन की सफलता को लेकर सीएम योगी ने संतुष्टि जाहिर की और कहा कि यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का प्रतीक है।
सीएम योगी ने लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में संपन्न महाकुम्भ-2025, प्रयागराज का आयोजन भारतीय परंपराओं की गौरव गाथा को विश्वपटल पर नए आयाम प्रदान कर रहा है। सनातन संस्कृति की दिव्य आभा से दीप्त इस विराट आयोजन ने सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ नदी की सफाई करने, सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं द्वारा एक साथ एक जगह पर सफाई करने तथा 8 घंटे में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा हैंड प्रिंट पेंटिंग करने का कीर्तिमान 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में स्थापित कर एक नया इतिहास रचा है।
महाकुम्भ में जनसहभागिता और स्वच्छता एवं कला के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक प्रयासों को रेखांकित करती यह उपलब्धियां स्वच्छता, सुरक्षा व सुव्यवस्था का दीर्घकालिक प्रतीक बनकर हम सभी को निरंतर प्रेरणा प्रदान करती रहेंगी। 'एकता के महाकुम्भ' को 'रिकॉर्ड का महाकुम्भ' बनाने वाले सभी कार्मिकों एवं महानुभावों का हार्दिक अभिनंदन!