विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए हैं.
वहीं इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय ने इस पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है, 30 साल का हमारा तपस्या सफल हुआ.
उन्होंने कहा, हमने बड़ा सपना देखा था, विधायक से शादी हुई थी. आज साथ चलते-चलते सीएम पद तक पहुंच गए हैं, इसके लिए ऊपर वाले का आशीर्वाद है.
कौशल्या साय ने कहा, हमने पूजा की, हवन कराया, जो ज्यादा साधना करता है उसे संकेत भी मिले जाते हैं. वैसा ही संकेत मुझे भी मिल चुका था. इसलिए जब माननीय विधायक बोले कि मैं कार्यालय के लिए निकल रहा हूं तो मैंने उनसे कहा कि आप सीएम हो आपको बहुत-बहुत बधाई.
कौशल्या साय ने कहा, मैंने भी 15-16 दिन अपने क्षेत्र में घूमकर काम किया. मैं अपनी बहनों को खुद बोलकर आई हूं कि मैं इस बार आप सबके आगे-आगे चलूंगी और मैं खुद काम कराऊंगी.