सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Chhattisgarh : एक परिवार के पांच सदस्यों ने ईसाई धर्म छोड़ कर की घर वापसी, पूजा-अर्चना कर अपनाया सनातन धर्म

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से घर वापसी की खबर सामने आई है.

Deepika Gupta
  • Apr 8 2024 4:54PM

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से घर वापसी की खबर सामने आई है. जहां ग्राम पंचायत जाटम के सोमारु बघेल के परिवार ने लगभग 15 वर्ष पहले ईसाई मत को मानना शुरू कर दिया था. तत्पश्चात सोमारु बघेल, पत्नी सोनारी बघेल, भुरसु बघेल ,पत्नी अंजलि बघेल एवं दाऊद बघेल ने सपरिवार सनातन धर्म में वापसी की. इस दौरान विहिप बजरंगदल के सदस्यों ने परिवार को तिलक लगा भगवद्गीता,भगवा ध्वज भेंट कर स्वागत किया.

कचरा पाठी परगना के संरक्षक व विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी ने बताया की हम लगातार घर वापसी कार्यक्रम चला रहे है और आगे भी युद्ध स्तर मे जारी रहेगा,बस्तर मतांतरण मुक्त होगा इसके लिए हम संकल्पित है.   

इस दौरान कचरा पाठी परगना के पदाधिकारी एवं सदस्यों मे प्रेम चालकी संरक्षक व विहिप जिला उपाध्यक्ष ,धनुरजय अध्यक्ष,आकाश कश्यप मीडिया प्रभारी व नाईक में धबलू, मदन,सम्पत और पाईक में जीवन दास, बुरनदु, दिनेश कुमार,राजु व सदस्यों में रणदेव, शियारीलाल, ईश्वर, तुलाराम, पीलाराम नाग, प्रकाश नागेश, दयासिंग, मुकुंद राम, उमेश कश्यप, मोतीराम, तेलंगू, झाडूराम,चडार व अन्य उपस्थित रहे.   

विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग से जिला सह संयोजक मुन्ना बजरंगी जिला सह संयोजक, जगदलपुर नगर उपाध्यक्ष अजय यादव, नगर संयोजक भवानी सिंह चौहान,नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख सनी रैली,शत्रुघ्न कश्यप अन्य उपस्तिथ थे.











सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार