गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज शाम हिण्डन एअरपोर्ट पर आगमन हुआ, उसके बाद मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लिए प्रस्थान किया।
23 अगस्त 2024 को प्रातः 11:00 बजे मुख्यमंत्री ने होटल रेडिसन ब्लू, कौशाम्बी में "लाइव टाइम्स" चैनल के ग्रैंड लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और चैनल का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से वार्ता भी की। इसके बाद, मुख्यमंत्री ने हिन्दी भवन में "कार्यकर्ता बैठक" कार्यक्रम में भाग लिया, जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनपद से लखनऊ के लिए प्रस्थान किया।