रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 24 जनवरी को 'SANJAY द बैटलग्राउंड सर्विलांस सिस्टम (BSS)' का उद्घाटन किया है। यह एक स्वचालित प्रणाली है, जो सभी ज़मीनी और हवाई बैटलफील्ड सेंसर्स से प्राप्त इनपुट्स को एकीकृत करके उनकी सत्यता की पुष्टि करती है, डुप्लिकेशन को रोकती है और उन्हें मिलाकर एक सामान्य सर्विलांस चित्र तैयार करती है। यह डेटा आर्मी डेटा नेटवर्क और सॅटॅलाइट कम्युनिकेशन नेटवर्क पर सुरक्षित रूप से प्रसारित होती है। इस प्रणाली के माध्यम से बैटलफील्ड में पारदर्शिता बढ़ेगी और भविष्य के युद्धक्षेत्र को एक केंद्रीकृत वेब एप्लिकेशन के द्वारा बेहतर बनाया जाएगा, जिससे कमांड और आर्मी हेडक्वार्टर को इनपुट्स प्राप्त होंगे और भारतीय सेना के निर्णय समर्थन प्रणाली को सशक्त बनाया जाएगा।
सेन्सर्स और विश्लेषण के अत्याधुनिक उपकरण
BSS अत्याधुनिक सेंसर्स और विश्लेषणात्मक तकनीकों से सुसज्जित है। यह विस्तृत भू-सीमा की निगरानी करेगा, घुसपैठ को रोकेगा, स्थितियों का आकलन करेगा और बुद्धिमत्ता, निगरानी और टोही (ISR) में एक शक्ति वृद्धि साबित होगा। यह कमांडरों को नेटवर्क सेंट्रिक वातावरण में पारंपरिक और उप-पारंपरिक अभियानों में संचालन करने में सक्षम बनाएगा। इसके समावेश से भारतीय सेना के डेटा और नेटवर्क सेंट्रिक दृष्टिकोण में एक अभूतपूर्व प्रगति होगी।
स्वदेशी विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम
SANJAY को भारतीय सेना और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। यह स्वदेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ‘आत्मनिर्भरता’ की ओर बढ़ते हुए भारतीय सेना के ‘प्रौद्योगिकी अवशोषण के वर्ष’ के पालन में हुआ है। इस प्रणाली का उद्देश्य ‘भारत (इंडिगेनोस्ल्य डेवलप्ड) श्रेणी’ के तहत 2,402 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय सेना के सभी परिचालन ब्रिगेड्स, डिविजन्स और कोर में 2025 के मार्च से अक्टूबर के बीच तीन चरणों में सम्मिलित किया जाएगा। इसे रक्षा मंत्रालय द्वारा ‘वर्ष के सुधारों’ के रूप में घोषित किया गया है।
उद्घाटन समारोह में प्रमुख व्यक्तित्वों की उपस्थिति
इस उद्घाटन समारोह में रक्षा राज्यमंत्री श्री संजय सेठ, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, सचिव (रक्षा उत्पादन) संजीव कुमार, BEL के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनोज जैन और MoD एवं BEL के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।