दिल्ली के कराला इलाके में एक वेस्ट मैटेरियल गोदाम में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. आग किस वजह से लगी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा हैं.
उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हादसे की सूचना मिलते ही हमने 4 गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन मौके पर आकर देखा कि एरिया काफी बड़ा है तो 6 और गाड़ियां भेजी गईं. इसके बाद 2 और गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. ए़डीओ ने कहा कि फायर फाइटिंग ऑपरेशन जारी है. इसमें 2 से 3 घंटे और लगने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: कन्या और सिंह राशि वालों की सभी इच्छाएं होंगी पूरी, जानिए कैसा रहेगा बाकी राशि वाल