दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद अब मेयर चुनने को लेकर सियासत में हलचल मची हुई हैं। बता दें आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्टी दोनों में ही तकरार चल रही है जिस कारण अभी तक मेयर का चुनाव नहीं हुए हैं, और ना ही चुने हुए पार्षदों को शपथ लेने का मौका मिला हैं।
आपको बता दें कि नगर निगम में अधिकारी की असंवैधानिक नियुक्ति को लेकर आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने राजघाट पर आम आदमी पार्टी द्वारा कथित तौर पर दिल्ली मेयर पद केचुनाव को लेकर हल्ला मचाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया।
दरअसल, दिल्ली MCD की कार्यवाही में शुक्रवार को दिल्ली के मेयर पद का चुनाव किया जाना था। लेकिन मेयर चुनने से पहले ही पीठासीन अधिकारी को चुना गया जब पीठासीन अधिकारी द्वारा मनोनीत पार्षदों को शपथ लेने के लिए बुलाया तो आप पार्टी के पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था।