*गाजियाबाद।* महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने का लाइव प्रसारण कार्यक्रम देखा गया। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा रविवार को स्मृतिशेष 577 अधिवक्ताओं के आश्रितों को लोकभवन में अधिवक्ता कल्याण निधि से सहायता राशि प्रदान की।
इस दौरान उन्होने बताया कि मृतक अधिवक्ता के आश्रित के लिए अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख की गई। आयु भी 60 से बढ़ाकर 70 वर्ष की गई। सीएम योगी ने कहा कि कल रक्षाबंधन का त्योहार है। इसकी पूर्व संध्या पर यह आयोजन बताता है कि त्योहार का आनंद इससे अच्छा नहीं हो सकता, जब हम किसी निराश्रित के साथ खड़े होकर उसकी सहायता के लिए तत्पर दिखाई देते हैं।
दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के शासनादेश के अनुसार जिलाधिकारी इन्द्र व्रिकम सिंह द्वारा जनपद के 08 अधिवक्ताओं के आश्रितों को 5—5 लाख के प्रतीकात्मक (डमी) चैक वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान एडीएम ई रणविजय सिंह, अन्य अधिकारीगण, अधिवक्तागण, दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रित उपस्थित रहे।