इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मंगलवार को अपने आशियाना स्थित आवास पर 6 नए तारा शक्ति केंद्र सिलाई सेंटरों का लोकार्पण किया। इन केन्द्रों की स्थापना विधायक द्वारा सीएसआर फण्ड के माध्यम से सिलाई - कढाई से सम्बंधित मोटराइज्ड और मैन्युअल सिलाई मशीनें, पीको और इंटरलॉकिंग मशीनें प्रदान कर की गयी है।
मंगलवार को लोकार्पित किये गये ताराशक्ति केन्द्रों का संचालन खरिका प्रथम, खरिका द्वितीय, इब्राहिमपुर प्रथम एवं द्वितीय, शारदानगर द्वितीय तथा विद्यावती द्वितीय वार्ड के भाजपा अध्यक्षों द्वारा किया जायेगा। इससे पहले विधायक द्वारा करीब 1200 सिलाई - कढाई मशीने प्रदान कर स्वयं सहायता ससमुहों से जुडी महिलाओं के लिए 114 ताराशक्ति केन्द्रों की स्थापना की जा चुकी है।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मातृशक्ति को समर्पित तारा शक्ति केंद्र मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। आज 6 नए केंद्र खुल रहे हैं, इसके लिए सरोजनीनगर की महिलाए बधाई की पात्र हैं, क्योकि उनके विश्वास, समर्पण और अथक परिश्रम से यही आज 120 ताराशक्ति केन्द्रों की स्थापना और स्कूटर इंडिया चौराहे पर सरोजनीनगर के पहले ताराशक्ति केंद्र आउटलेट की स्थापना की जा चुकी है। विधायक ने सरोजनी नगर में 200 ताराशक्ति केन्द्रों की स्थापना और उनका सामन बाजार में बिकवाने के लिए आउटलेट की स्थापना का संकल्प व्यक्त किया। विधायक ने भाजपा संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की शक्ति है, आज लोकार्पित ताराशक्ति केंद्रों की स्थापना का ध्येय समर्पित कार्यकर्ताओं को सशक्त, स्वावलंबी बनाना है।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरोजनीनगर में जलभराव की समस्या के सम्बन्ध में विधानसभा में नियम 51 के अंतर्गत सम्बंधित मंत्री से वक्तव्य की मांग की है। विधायक ने आगे जोड़ा कि जून 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ में दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के गठन का प्रस्ताव दिया था और उनसे उसके प्रबंधन बोर्ड की अध्यक्षता करने का आग्रह किया था। एससीआर से पूरे क्षेत्र में नियोजित विकास होगा और आने वाली पीढ़ी को कोई समस्या नहीं होगा। विधायक नेआगे बताया कि सरोजनीनगर के विस्तारित क्षेत्र के विकास के लिए 34 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया मेरी प्राथमिकता शिक्षा है, जब देश आजाद हुआ था तब साक्षरता 18% थी, महिलओं की साक्षरता मात्र 9% थी, आज भारत उच्च शिक्षा का सबसे बड़ा नेटवर्क है। सरोजनीनगर शिक्षा के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयों को छुए, इसके लिए वर्षों से लंबित लतीफनगर गर्ल्स डिग्री कॉलेज के निर्माण को पूरा करने के लिए 5 करोड़ से अधिक की स्वीकृति दिलाई गयी। स्कूलों को गोद लिया गया,10 कॉलेजों में स्मार्ट क्लास रूम, 25 में डिजिटल लाइब्रेरी, 6 रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्रों की स्थापना कर युवाओं को डिजिटल कोर्सों की फ्री ट्रेनिंग दी जा रही है। विधायक ने आगे जोड़ा मेरा लक्ष्य ऐसे 100 केंद्रों की स्थापना का है, क्योकि डिजिटल शिक्षा ही युवाओं का भविष्य हैं।