बाराबंकी के कुर्सी-महमूदाबाद रोड स्थित ग्राम इनायतपुर में सागर पब्लिक स्कूल के पास दो कारों और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के और बाराबंकी के रहने वाले थे।
घटना में 8 साल की बच्ची समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सभी ई-रिक्शा से सीतापुर जिले के महमूदाबाद में एक परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।
दो गाड़ियों को कार ने मारी टक्कर
पुलिस ने बताया कि, यह हादसा गुरुवार देर रात बड्डूपुर थाना क्षेत्र के कुर्सी-महमूदाबाद रोड पर इनायतपुर गांव के पास हुआ। इस सड़क हादसे में फतेहपुर से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने पहले ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इसके बाद वह सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा में एक ही परिवार के 8 लोग सवार थे, जो कुर्सी थाने के गांव उमरा के रहने वाले थे।
हादसे में लोगों को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस दोनों घायलों को घुघटेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। 6 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीन लोगों की मौत हो गई।
सभी एक ही परिवार के थे
पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि, कुर्सी थाना क्षेत्र के उमरा गांव निवासी आठ साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के आठ लोग दाह संस्कार में शामिल होने के लिए ई-रिक्शा से सीतापुर के महमूदाबाद जा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। बच्ची समेत तीन लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, राज्य आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम को बुलाकर बचाव अभियान चलाया गया और तालाब में गिरी कार को निकाला गया है। मृतकों में अजीज अहमद, इरफान, वहीदुन, ताहिरा बानो, साबरीन शामिल हैं।