स्वास्थ्य विभाग रहें हरदम तैयार
स्वास्थ्य विभाग रहें हरदम तैयार
ग़ाज़ियाबाद :- गाजियाबाद जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग नियमों के अनुसार पूरे जनपद के कांवड़ मार्ग पर अपनी सेवाएं देने हुए जगह जगह एम्बुलेंस, स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, स्वास्थ्य कैम्प सहित अन्य की तैयारियों पूर्ण करें।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दूधेश्वर नाथ मंदिर, एनडीआरएफ, सिविल डिफेन्स सहित अन्य से जो मद्द लेने हो उसके लिए उन्हें अवगत कराते हुए उनसे मद्द लें। कांवड यात्रा में कोई भी अधिकारी यह सोचकर दूसरे विभाग के साथ पत्राचार ना करें कि यह उसका कार्य क्षेत्र है।
यदि ऐसी कहीं को समस्या आती है तो सम्बंधित अधिकारी से समन्वय बनाते हुए पता करें यदि उसके बाद भी समझ ना आए तो हमसे आकर मिलें हम बताइगें की किसका कार्य हैं। इसके साथ ही कन्ट्रोल स्थापित किए जाए जिनका नम्बर सार्वजनिक किया जाए। इसके साथ ही कांवड मार्गों के आसपास की झाड़ियां, गुलर के पेड़ आदि को साफ किया जाए। कांवड़ यात्रा से पूर्व हमारा एक ही लक्ष्य है कि कांवड मार्ग साफ, सुन्दर और सुरक्षित करना है और कांवड़ यात्रा को सकुशल, सुरक्षित व शांतिपूर्वक पूर्ण करना हमारा उद्देश्य है।
बैठक में डीसीपी सिटी ज्ञानंजय सिंह, एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अजय अम्बेष्ठ, सभी एसडीएम,एएमसी नगर निगम अवनिन्द्र कुमार,एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव, पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता रामराजा, सीएफओ राहुल पाल, ललित जायसवाल सिविल डिफेस सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प