सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

नवजात मिली लावारिस हालत में...कुत्तों ने रातभर की रखवाली, इंसानी अमानवता के साथ बेजुबानों की संवेदनाओं का दृश्य आया सामने

कुत्तों ने बच्ची को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्की रातभर उसकी रक्षा करते रहे।

Yogesh Mishra
  • Dec 19 2021 1:04PM



छत्तीसगढ़ के मुंगेली से मानवता को शर्मसार करने वाली और बेजुबानों के स्नेह का उदाहरण देती एक घटना सामने आई है। नवजात बच्ची लावारिस हालत में खेत के पैरावट में छोटे-छोटे कुत्तों बीच मिली, बच्ची कुत्तों के बच्चों के साथ रात भर रही बच्ची शर्मसार कर देने वाली घटना लोरमी के सारिसताल गांव की है।


मिली जानकारी के अनुसार, लोरमी के सारिसताल गांव में गांव वालों को पैरवट के पास एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी हुई मिली। नवजात बच्ची जिस जगह पर मिली है उस जगह कुत्ते के करीब 4 बच्चे पड़े हुए थे, लेकिन राहत की बात यह है कि कुत्तों ने बच्ची को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्की रातभर उसकी रक्षा करते रहे। नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।
ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी लोरमी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहा मौके पर पहुंची और बच्ची को चाइल्ड लाइन मुंगेली भेजा गया। मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति संचालित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना के द्वारा चलाया जा रहा चाइल्ड लाईन है। और बच्ची को कहा रखना है ये बाल कल्याण समिति तय करेगी। बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है उसे डॉक्टरों के निगरानी में ऑब्जरवेशन में रखा गया है। मामला लोरमी के सारिसताल गांव का है। पुलिस की जांच जारी है।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार