राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने 108 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. राज्य के दो दर्जन से अधिक जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं. आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी है.
इसके अलावा 20 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. कार्मिक विभाग ने गुरुवार रात तबादला आदेश जारी किए हैं, जिसमें आईएएस अफसर सुधीर कुमार शर्मा की ओर से दाखिल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है. इसके बाद भजनलाल सरकार ने चार महिला अफसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है.
इसके अलावा भजनलाल सरकार ने चार महिला अफसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. आनंदी को जयपुर विकास प्राधिकरण और आरती डोगरा को बिजली डिस्कॉम के चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा 12 जिलों के कलेक्टर और विभागों में प्रशासनिक कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं, जिनकी सूची इस प्रकार है.