सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

अवैध निर्माण पर लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्यवाही जारी

इस दौरान प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे 03 अवैध निर्माणों को सील किया गया।

Rajat Mishra
  • Nov 23 2024 9:49PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
राजधानी लखनऊ में अंधाधुंध हो रहे अवैध निर्माणों पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कार्यवाही की है। अपने मातहतों के भ्रष्टाचार और लगातार मिल रही शिकायतों के मध्य कार्यवाही को शिकायतकर्ताओं ने कहा , ऐसा न हो ये कार्यवाही केवल वसूली का रेट बढ़ाने को रहें । क्योंकि अक्सर ये देखा गया है कि सीलिंग के बाद की डील हमेशा होती है और जोन चाहे कोई हो ये खेल रुकता नहीं है ।
 
फिलहाल शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में महानगर, जानकीपुरम व गुड़म्बा क्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे 03 अवैध निर्माणों को सील किया गया। प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि मो0 अजहर खान व अन्य द्वारा महानगर के रहीमनगर में टुण्डे कबाब रेस्त्रां के सामने लगभग 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक गतिविधि हेतु लोअर ग्राउंड व अपर ग्राउंड फ्लोर तक निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह जे0एस0 मिश्रा व अन्य द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-जे में भूखण्ड संख्या-1/7 पर लगभग 3200 वर्गफिट क्षेत्रफल में बेसमेंट समेत 04 मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा सुनील शर्मा व अन्य द्वारा गुड़म्बा में बहादुरपुर मैकालय रोड पर यूनिटी चौराहे से पहले लगभग 180 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल व तृतीय तल तक भवन का निर्माण कराया जा रहा था। 
 
प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त तीनों निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद व शिवकुंवर द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्रश्नगत स्थलों को सील कर दिया गया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार