इनपुट- संस्कार मिश्रा,लखनऊ
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत दिनांक 30-11-24 को अभिषेक सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 , शिखर कुमार मल्ल आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6 मय स्टाफ द्वारा थाना माल के अंतर्गत ग्राम रामनगर एवं वीरपुर में संदिग्ध घरों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई।
इस दौरान दबिश मौक़े से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब और 250 किलोग्राम लहन बरामद हुआ | लहन को मौक़े पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।आबकारी टीम में प्रधान / आबकारी सिपाही सुधीर कुमार, गोविंद यादव,कमलेश श्रीवास्तव, नितिन सरोज,संदीप यादव आदि मौजूद रहे।