इनपुट-रोहित बाजपेई, लखनऊ
लखनऊ विजिलेंस की टीम ने इंस्पेक्टर राम नारायन के नेतृत्व में घूसखोर सरकारी कर्मचारी को पकड़कर हवालात का रास्ता दिखाया। राजधानी के पड़ोसी शहर सीतापुर में विजिलेंस ने पहला ब्लाक के बीईओ सुरेन्द्र प्रताप सिंह को 15000 रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा।
कर्मचारी अपने आप को बचाने के लिए विजिलेंस टीम के सामने गिड़गिड़ाते रहे l विजिलेंस ऑफिस में प्रधानाध्यापक द्वारा शिकायत की गई थी कि पहला ब्लाक के बीईओ काम करने के लिए घूस मांग रहा है। लखनऊ से गई विजिलेंस टीम ने उसे पहला ब्लाक में ही 15 हजार की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया और थाना रामपुर कला में मामला दर्ज कराया। इससे पहले विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर राम नारायन ने गत 3 अगस्त को लखनऊ में माल थाने के एक दरोगा को भी घूस लेते गिरफ्तार कर जेल भेजा था।