विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण की है। दरअसल, आज कुछ घंटे पहले मुंबई में हुई मीटिंग में देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया था। जिसके बाद अब यह तय हो गया है कि, महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही होंगे। फडणवीस कल यानी 5 दिसंबर को तीसरी बार सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। उनके साथ अजित पवार और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
एक हैं तो सेफ हैं... मोदी है तो मुमकिन है
बीजेपी विधायक दल की बैठक में राज्य का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद अपने धन्यवाद संबोधन में देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि एक है तो सलामत है, मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने एकनाथ शिंदे का भी आभार व्यक्त किया। देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि नतीजों से साफ हो गया है कि अगर हम एकजुट हैं तो सुरक्षित हैं। महाराष्ट्र में हमारी एकतरफा जीत हुई है। मैं इस जनादेश के लिए आभारी हूं। मेरा समर्थन करने के लिए एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को धन्यवाद।'
वहीं, भाजपा नेता अशोक चव्हाण ने कहा देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने पर कहा कि, "अगले 5 वर्षों में महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार मिलेगी। देवेंद्र जी के अनुभव और महाराष्ट्र में लोकप्रियता के साथ, मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में एक अच्छी सरकार होगी, अच्छा शासन और अच्छा प्रशासन होगा।"
इनके अलावा आशीष शेलार ने भी कहा कि, "महायुति को अभूतपूर्व, अद्वितीय नतीजे मिले। आज भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में देवेंद्र फडणवीस को चुना गया है। अब आगे हम सत्ता स्थापन का दावा करेंगे, हमारे लिए तो आज ही दिवाली है।"
आपको बता दें कि 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति ने 233 सीटों पर जीत हासिल की है, जिसमें बीजेपी की 132 सीटें, शिंदे शिवसेना की 57 सीटें और एनसीपी की 41 सीटें शामिल हैं। बीजेपी ने इस बार चुनाव में 149 उम्मीदवार उतारे थे। जबकि शिवसेना ने 81 और एनसीपी ने 59 उम्मीदवारों को टिकट दिया था। जबकि विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को सिर्फ 49 सीटें ही मिल सकीं, जिनमें से सबसे ज्यादा उद्धव ठाकरे की शिवसेना (20 सीटें) को मिली। इसके अलावा कांग्रेस 16 सीटें और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटें जीतने में सफल रही।