सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Mann Ki Baat: PM मोदी ने की 117वां 'मन की बात'... धर्मनगरी हरिद्वार में धर्मयोद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी ने साधु-संतों के साथ सुना क्रार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को अपने कार्यक्रम 'मन की बात' के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया है

Sumant Kashyap
  • Dec 29 2024 1:43PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 117वां एपिसोड के जरिए लोगों को संबोधित किया. उन्होंने संविधान के 75 वर्ष और प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की भी चर्चा की. पीएम ने कहा कि डिजिटल भारत का असर अब दिखने लगा है. डिजिटल नेविगेशन की मदद से आप महाकुंभ 2025 में विभिन्न घाटों, मंदिरों और साधुओं के अखाड़ों तक पहुंच सकेंगे. इस दौरान धर्मनगरी हरिद्वार में धर्मयोद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी ने साधु-संतों के साथ यह क्रार्यक्रम सुना..

 मन की बात की खास बातें 

 1. पीएम मोदी ने 117वां 'मन की बात' में कहा कि, KTB यानी कृष, तृष और बाल्टीबॉय, आपको शायद पता होगा कि ये बच्चों की पसंदीदा एनीमेशन सीरीज  है और इसका नाम है KTB– भारत हैं हम. अब इसका दूसरा सीजन भी आ गया है. ये तीन एनीमेशन करैक्टर  हमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन नायक-नायिकाओं के बारे में बताते हैं जिनकी ज्यादा चर्चा नहीं होती. हाल ही में इसका सीजन-2  बड़े ही खास अंदाज में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया, गोवा में लांच हुआ. 

 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, वर्ष 2024 में हम फिल्म जगत की कई महान हस्तियों की 100वीं जयंती मना रहे हैं. इन विभूतियों ने भारतीय सिनेमा को विश्व-स्तर पर पहचान दिलाई. पीएम मोदी ने कहा कि, आप सभी ने दावोस के बारे में सुना होगा जहां दुनिया के अर्थजगत के महारथी जुटते हैं. उसी तरह वेब समिट में दुनिया भर के मीडिया और मनोरंजन इंडस्ट्री के दिग्गज, क्रिएटिव वर्ल्ड के लोग भारत आएंगे. यह समिट भारत को ग्लोबल कंटेंट क्रिएशन का हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में आगे कहा कि,  दक्षिण अमेरिका का एक देश है पराग्वे. वहां रहने वाले भारतीयों की संख्या एक हजार से ज्यादा नहीं होगी. पराग्वे में एक अद्भुत प्रयास हो रहा है. वहां भारतीय दूतावास में एरीका ह्युबर फ्री आयुर्वेद कंसल्टेशन देती हैं. आयुर्वेद की सलाह लेने के लिए आज उनके पास स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

 4. पीएम मोदी ने कहा कि, कुछ ही हफ्ते पहले इजिप्ट के करीब 23 हजार स्टूडेंट ने एक पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. वहां उन्हें भारत की संस्कृति और दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को बताने वाली पेंटिंग तैयार करनी थी. मैं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी युवाओं की सराहना करता हूं. उनकी क्रिएटिविटी की जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है.

 5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में कहा कि,  ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल है और हर हिन्दुस्तानी को इसका गर्व है. दुनियाभर के देशों में इसे सीखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले महीने के आखिर में फिजी में भारत सरकार के सहयोग से तमिल शिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. बीते 80 वर्षों में यह पहला अवसर है, जब फिजी में तमिल के तमिल टिचर इस भाषा को सिखा रहे हैं. 

 6. पीएम मोदी ने कहा कि, बस्तर में एक अनूठा ऑलिंपिक्स शुरू हुआ है. बस्तर ऑलिंपिक्स से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है. मेरे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर ऑलिंपिक का सपना साकार हुआ है. आपको भी ये जानकार अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है.

 7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में आगे कहा कि, मलेरिया की बीमारी चार हजार वर्षों से मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती रही है. आजादी के समय भी यह हमारी सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक थी. आज, मैं संतोष से कह सकता हूं कि देशवासियों ने मिलकर इस चुनौती का दृढ़ता से मुकाबला किया है. उन्होंने आगे कहा कि, दुनिया के मशहूर मेडिकल जर्नल लैंसेट की एक अध्ययन के मुताबिक अब भारत में समय पर कैंसर का इलाज शुरू होने की संभावना काफी बढ़ गई है. समय पर इलाज का मतलब है- कैंसर मरीज का ट्रिटमेंट 30 दिनों के भीतर ही शुरू हो जाना और इसमें बड़ी भूमिका निभाई है- 'आयुष्मान भारत योजना' ने.

 8. पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ओडिशा का कालाहांडी कम पानी और कम संसाधनों के बावजूद सफलता की नई गाथा लिख रहा है. जहां कभी किसान पलायन करने को मजबूर थे, वहीं आज कालाहांडी का गोलामुंडा ब्लॉक एक सब्जी हब बन गया है.




 


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार