सूरजपुर जिले के दतिमा गांव में रामनवमी के अवसर पर निकली शोभायात्रा के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक आदिवासी महिला आरक्षक के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस गंभीर मामले में आजाक पुलिस सूरजपुर ने जांचोपरांत आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 75(1)(4), 221, 3(2)(5) और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (एट्रोसिटी एक्ट) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान महबूल हसन के रूप में हुई है, जो दतिमा गांव का ही निवासी है। घटना के बाद से वह फरार है और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला आरक्षक की ड्यूटी शोभायात्रा के दौरान दतिमा गांव में लगी थी। इसी दौरान महबूल हसन ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। बताया जा रहा है कि यह युवक लंबे समय से महिला आरक्षक को परेशान कर रहा था।
घटना के बाद पीड़िता ने सूरजपुर एसएसपी प्रशांत ठाकुर को पूरे मामले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आजाक थाना सूरजपुर में केस दर्ज किया गया।
आरोपी युवक घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। सूरजपुर पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।