गाजियाबाद स्थित कंट्री इन 5 स्टार होटल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को "नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन" की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अंजली सिंह और पूनम श्रीवास्तव ने "शिक्षा पुंज" पुस्तक सप्रेम भेंट की। डॉ. अंजली सिंह ने बताया कि उनकी संस्था गरीब बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है और अन्य राज्यों में भी सक्रिय है।
संस्थान ने 40 गांवों को लगभग 100 प्रतिशत शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और 200 सरकारी स्कूलों को "मॉडल स्कूल" में परिवर्तित किया है। इसके अलावा, लगभग 100 परिवर्तन पाठशालाओं का संचालन किया जा रहा है और दिव्यांग व गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। संस्था ने "शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009" के तहत हजारों बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाई है और मिनी पुस्तकालय खोलकर युवाओं को जागरूक किया है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने "नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन" के शिक्षा क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की और डॉ. अंजली सिंह तथा पूनम श्रीवास्तव को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से भारत शत प्रतिशत साक्षर हो सकता है।
समारोह में गाजियाबाद के जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, और कंट्री इन 5 स्टार होटल के वाइस प्रेसिडेंट सुदेश श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।